छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री  Hina Khan इन दिनों लगातार अपने नए-नए वेब प्रोजेक्ट को पूरा करने में व्यस्त है. हिना खान अपने आदाकारी से छोटे पर्दे पर भी दर्शकों के बीच काफी मशहूर रही. अब ये एक्ट्रेस अपनी आने वाली वेब फिल्म में Kushal Tandon के साथ नजर आएंगी.

हिना और कुशाल आने वाली वेब फिल्म 'अनलौक : द हौन्टेड एप'  में साथ नजर आने वाले हैं. इसका निर्देशन देबात्मा मंडल करेंगे. हाल ही में फिल्म का लोगो जारी किया गया, जिसमें एक एप नजर आ रहा है, जो आपकी दूषित इच्छाओं को पूरा करेगा.

https://www.instagram.com/p/B8TLhXxpz_-/?utm_source=ig_web_copy_link

ये भी पढ़ें- इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने म्यूजिक वीडियो में किया डेब्यू

लोगों के बारे में बात करते हुए हिना ने कहा, "तकनीक बहुत तेजी से बदल रही है और इसकी पहुंच भी बहुत बढ़ रही है. 'अनलौक : द हौन्टेड एप'  के साथ हम वेब की काली सच्चाई को दिखाएंगे, जिसके बारे में कई लोग नहीं जानते हैं. जी5 के साथ जुड़कर काफी खुश हूं और इस दिलचस्प फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं.

https://www.instagram.com/p/B8TLGplpBNB/?utm_source=ig_web_copy_link

हाल ही में हिना खान फिल्म हैक्ड में नजर आईं थीं. बौक्स औफिस पर इस फिल्म को मिला जुला रिस्पौंस मिला. इस फिल्म में हिना की एक्टिंग की तारिफ भी की गई. मगर कमाई के मामले में ये फिल्म बौक्स औफिस पर ज्यादा  नहीं चली.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में आई राखी सावंत

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...