देश भर में नए किसान बिल के विरोध में प्रर्दशऩ जारी है. किसान बिल प्रर्दशन सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. इस समर्थन में कई किसान उतर आएं हैं. वहीं कुछ लोग इसे विपक्ष की साजिश करार दे रहे हैं. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी इसे विपक्ष की साजिश करार दे रही हैं.
तो वहीं पंजाब की जानी मानी सिंगर और एक्टर हिंमाशी खुराना किसानों के समर्थन में बोल रही हैं. बीते दिनों कंगना ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा शर्मनाक किसानों के नाम पर हर कोई रोटियां सेक रहा है. उम्मीद है सरकार किसी एंटीनशनलीस्ट को फायदा नहीं उठाने देगी.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 : बेडरूम में लॉक हुई निक्की तम्बोली ने मचाया हंगामा तो फैंस ने किए ये कमेंट
Chalo ab difference nahi raha app me or Bollywood me …….. kyuki apke according apke saath galt hua tha to shayad app zada connect kar paati farmers se …. chahe wo galt ya sahi but ye sab dictatorship se km nahi …..
— Himanshi khurana (@realhimanshi) November 29, 2020
कंगना रनौत के ट्वीट पर हिमांशी खुराना ने जवाब देते हुए लिखा चलो अब फर्क नहीं रहा आप में और बॉलीवुड में अगर आपके साथ ऐसा होता तो शायद कनेक्ट कर पाती किसान चाहे गलत हो या सही ये सब डिक्टेटरशिप तका हिस्सा नहीं है.
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी पर धोखाधड़ी के आरोप लगते ही पति अभिनव कोहली ने ऐसे
हिमांशा खुराना के अलावा देश के कई बड़े सितारे किसान बिल का खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं. बता दें कि हिमांशी खुराना शुरुआती दिनों से ही किसानों के समर्थन में रही हैं. बीते दिनों अदाराका किसान रैली का हिस्सा बनी थीं जिसके बाद वह कोविड 19 की शिकार भी हुई थी.
Shame….. in the name of farmers har koi apni rotiyaan sek raha hai, hopefully government won’t allow anti national elements to take advantage and create another Shaheen Baag riots for blood thirsty vultures and tukde gang… https://t.co/e3xrt1IcVP
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 28, 2020
v
जिसके बाद हिमांशी भीड़ में जाना बंद कर दिया और कोरेंटाइन हो गई. हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन बेहद धूमदाम से मनाया है.
ये भी पढ़ें- नहीं रहे दिग्गज अभिनेता विश्वमोहन बडोला
जिसमें उनके कई दोस्त शामिल थें. साथ ही उनके करीबा रिश्तेदार भी शामिल हुए थें.