देश भर में नए किसान बिल के विरोध में प्रर्दशऩ जारी है. किसान बिल प्रर्दशन सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. इस समर्थन में कई किसान उतर आएं हैं. वहीं कुछ लोग इसे विपक्ष की साजिश करार दे रहे हैं. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी इसे विपक्ष की साजिश करार दे रही हैं.

तो वहीं पंजाब की जानी मानी सिंगर और एक्टर हिंमाशी खुराना किसानों के समर्थन में बोल रही हैं. बीते दिनों कंगना ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा शर्मनाक किसानों के नाम पर हर कोई रोटियां सेक रहा है. उम्मीद है सरकार किसी एंटीनशनलीस्ट को फायदा नहीं उठाने देगी.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 : बेडरूम में लॉक हुई निक्की तम्बोली ने मचाया हंगामा तो फैंस ने किए ये कमेंट

कंगना रनौत के ट्वीट पर हिमांशी खुराना ने जवाब देते हुए लिखा चलो अब फर्क नहीं रहा आप में और बॉलीवुड में अगर आपके साथ ऐसा होता तो शायद कनेक्ट कर पाती किसान चाहे गलत हो या सही ये सब डिक्टेटरशिप तका हिस्सा नहीं है.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी पर धोखाधड़ी के आरोप लगते ही पति अभिनव कोहली ने ऐसे

हिमांशा खुराना के अलावा देश के कई बड़े सितारे किसान बिल का खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं. बता दें  कि हिमांशी खुराना शुरुआती दिनों से ही किसानों के समर्थन में रही हैं. बीते दिनों अदाराका किसान रैली का हिस्सा बनी थीं जिसके बाद वह कोविड 19 की शिकार भी हुई थी.

v
जिसके बाद हिमांशी भीड़ में जाना बंद कर दिया और कोरेंटाइन हो गई. हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन बेहद धूमदाम से मनाया है.

ये भी पढ़ें- नहीं रहे दिग्गज अभिनेता विश्वमोहन बडोला

जिसमें उनके कई दोस्त शामिल थें. साथ ही उनके करीबा रिश्तेदार भी शामिल हुए थें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...