जिस तरह प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम किंग्स इलैवन पंजाब की स्थिति हुई वैसे ही उन की खुद की लिखी और अभिनीत पहली फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ की हालत हुई है. बड़ेबड़े पीवीआर जैसे सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन ही इस फिल्म को दर्शकों का ठंडा रिस्पौंस मिला.
यह फिल्म इसलिए दर्शकों पर अपना असर छोड़ पाने में असफल रही क्योंकि प्रीति जिंटा का यह इश्क काफी ठंडा है, कहानी भी साधारण है. और फिर फिल्म की नायिका खुद प्रीति जिंटा के चेहरे पर मासूमियत नजर नहीं आती. वैसे प्रीति जिंटा की अभी शादी नहीं हुई है, फिल्म की कहानी में नायिका की भी शादी करने में दिलचस्पी नहीं है.
यह फिल्म 2-3 साल से रिलीज होने का इंतजार कर रही थी. प्रीति जिंटा ने इस फिल्म से काफी उम्मीदें बांध रखी थीं लेकिन फिल्म उन की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है.

फिल्म की कहानी ऐसे 2 लोगों की है जो शादी में विश्वास नहीं करते. कहानी पेरिस से शुरू होती है. इश्क (प्रीति जिंटा) और आकाश (रेहान मलिक) रोम से पेरिस जा रही एक ट्रेन में मिलते हैं. दोनों भारतीय हैं. दोनों में दोस्ती हो जाती है. आकाश इश्क को पेरिस में अपने साथ एक रात बिताने को राजी कर लेता है. दोनों एकदूसरे से वादा करते हैं कि दोबारा नहीं मिलेंगे. लेकिन नियति उन्हें फिर से मिला देती है. आकाश को इश्क से प्यार हो जाता है परंतु इश्क शादी को नापसंद करती है. आखिर में इश्क की मां उसे अपने और पति के तलाक के बारे में सचाई बताती है. इश्क को लगता है कि उस के अंदर भी प्यार का अंकुर फूटने लगा है. वह लंदन वापस जा रहे आकाश के पास पहुंच जाती है और अपने प्यार का इजहार करती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...