दम लगा के हईशा
शादी में जहां 2 दिल मिलते हैं वहां 2 दिमागों का मिलन भी जरूरी होता है. पति और पत्नी यदि दिमागी स्तर पर एकदूसरे के अनुकूल हों तो सबकुछ बढि़या हो जाता है. जीवन की गाड़ी सरपट दौड़ने लगती है. और अगर शादी बेमेल हो, लड़के और लड़की की शिक्षा के स्तर में अंतर हो, दोनों की शारीरिक रचना बेमेल हो या शादी बिना मरजी से की गई हो तो पति और पत्नी दोनों को कुंठा घेर लेती है. इस का खमियाजा पत्नी को ज्यादा भुगतना पड़ता है. दोनों के परिवार वालों पर जो बीतती है उसे तो वही जानते हैं. यह फिल्म उन मातापिताओं पर भी कटाक्ष करती है जो अपने बेटेबेटी की शादी लालचवश बेमेल कराते हैं, साथ ही यह भी बताती है कि पतिपत्नी के रिश्ते में प्यार का होना जरूरी है. यह फिल्म पतिपत्नी को इस बात का एहसास भी कराती है कि शादी का मतलब साथ सोना ही नहीं, एकदूसरे का सम्मान करना भी होता है.
इस फिल्म की खूबी इस की कहानी है, जिसे इस के निम्न मध्यवर्गीय किरदारों ने जीवंत कर दिया है. कहानी हरिद्वार में बसे 2 परिवारों की है. प्रेम प्रकाश तिवारी उर्फ लप्पू (आयुष्मान खुराना) अपने पिता की औडियो कैसेट की दुकान में पिता का हाथ बंटाता है. वह गायक कुमार सानू का फैन है. उस का किसी काम में मन नहीं लगता. सुबह वह गंगा किनारे लगने वाली शाखा में योगा करने जाता है. पढ़ालिखा वह है नहीं, 3-3 बार अंगरेजी की परीक्षा में फेल हो चुका है. उस के घर वाले उस के लिए लड़की देखने जाते हैं. जब वह भारी डीलडौल वाली लड़की संध्या (भूमि पेंढणेकर) को देखता है तो उसे जोर का झटका लगता है. संध्या बीएड तक पढ़ीलिखी है. पूछने पर प्रेम की बूआ प्रेम को भी पढ़ालिखा बताती है. प्रेम के लाख मना करने के बावजूद उस के पिता उस की शादी संध्या से करा देते हैं. शादी के बाद प्रेम संध्या के सामने खुद को असहज पाता है. संध्या उसे रिझाने की कोशिश करती है तो वह खीज उठता है. वह संध्या से सैक्स भी नहीं कर पाता. एक दिन एक दोस्त की शादी की पार्टी में शराब पी कर वह अपने दोस्तों के सामने संध्या को मोटी सांड कहता है तो संध्या उसे थप्पड़ मारती है और अपने मायके लौट जाती है. वह अपने मांबाप के मना करने के बावजूद तलाक का मुकदमा दर्ज कराती है. अदालत दोनों को 6 महीने साथ रहने के बाद फिर पेश होने के लिए कहती है.