स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के मुताबिक पिछले दिनों ट्विटर पर दिशा पाटनी, प्रियंका चोपड़ा जोनस और दीपिका पादुकोण बौलीवुड की तीन सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियां रही हैं. सबसे पहले स्थान पर दिशा पाटनी रहीं हैं. दूसरे स्थान पर प्रियंका चोपड़ा तो तीसरे स्थान पर दीपिका पादुकोण हैं.

लोकप्रियता में पहली बार दिशा ने प्रियंका और दीपिका को कड़ी टक्कर देकर मात दी हैं. 100 अंकों के साथ स्कोर ट्रेंड्स इंडिया चार्ट्स पर दिशा ने नंबर वन की पोजीशन हासिल की है. यह आंकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित और संशोधित किए गयें हैं.

पहले स्थान पर रहीं दिशा पटानी…

दिशा पाटनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया चार्ट्स पर सोशल प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ पर सबसे आकर्षक अभिनेत्री के रूप में 100 का स्कोर करने वाली नई अग्रणी महिला हैं. ये आंकड़े यूएस-आधारित मीडिया टेक स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित और शोधित हैं. दिशा ने अपने मलंग के फर्स्ट लुक से खासकर युवाओं का ध्यान आकर्षित किया हैं. 2020 के शुरूआत में हीं ट्विटर पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय बनी इस अभिनेत्री की फिट बॉडी की वजह से भी वो युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं.

deepika

ये भी पढ़ें- ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में दिखेगा बप्पी लहरी का ये हिट गाना

दूसरे नंबर पर रहीं प्रियंका चोपड़ा…

दूसरे स्थान पर रहीं ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपडा जोनस दुनिया भर में अपने जलवे बिखेर रहीं है. प्रियंका की इस वक्त ग्लोबली काफी फैनफोलोविंग हैं. 98 अंकों के साथ प्रियंका चोपड़ा जोनस ट्विटर में लोकप्रिय रहीं दूसरी अभिनेत्री हैं.

दीपिका पादुकोण को मिली तीसरी पोजीशन…

वहीं, सोशल मैसेज लेकर आयीं फिल्म छपाक की वजह से दीपिका पदुकोण पिछले दिनों ट्विटर पर छायी रहीं. 84 अंकों के साथ दिशा ने लोकप्रियता में तीसरा स्थान हासिल किया हैं.

इन वजह से मिली ये पोजीशन…

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बतातें हैं, “ युवाओं में इस वक्त यंग एक्ट्रेस दिशा पाटनी की काफी चर्चा हैं. ट्विटर पर उनके हर एक पोस्ट पर युवाओं के आते रिएक्शन और एंगेजमेंट देखकर साफ पता चलता हैं. उनकी लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ रहीं हैं. प्रियंका चोपड़ा के ट्विटर पेज पर तो ग्लोबली एंगेजमेंट देखी गयीं हैं. प्रियंका-निक के फोटो कों काफी एंगेजमेंट मिलती हैं. फिल्म छपाक का प्रमोशन, जेएनयू की मीटिंग में रहीं दीपिका की मौजुदगीं पर छिड़ा विवाद और छपाक में दिखा दीपिका का  लाजवाब परफॉर्मेन्स इन सब वजह से दीपिका के ट्विटर पेज पर काफी एंगेजमेंट दिखी.“

ये भी पढ़ें- बायफ्रेंड संग दोबारा सात फेरे लेने जा रही हैं काम्या पंजाबी

अश्वनी कौल आगें बतातें हैं, “हम मीडिया का विश्लेषण करने के लिए भारत में 14 भाषाओं में 600 से अधिक समाचार स्रोतों से डेटा एकत्र करते हैं. इनमें फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, सोशल मीडिया, वायरल खबरें, प्रसारण और डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं. विभिन्न परिष्कृत एल्गोरिदम तब डेटा की इस भारी मात्रा को संसाधित करने और हस्तियों के स्कोर और रैंकिंग पर पहुंचने में हमारी मदद करते हैं.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...