जब से लाइलाज /महामारी ‘‘कोरोना वायरस’’की चपेट में भारत आया है,तब से सबसे बड़ा खामियाजा आम जनता के साथ ही फिल्म इंडस्ट्ी में कार्यरत लाखो मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है .तमाम ज्यूनियर आर्टिस्टों, स्पाॅट ब्वाॅय,आदि के घर पर खाने के लिए कुछ नही है,पहली बात तो यह इनकी पिछली बकाया धनराषि का भुगतान इन्हे नही हुआ. जबकि 17 मार्च से ष्ूाटिंग वगैरह सारे काम बंद होने के कारण यह सभी बेरोजगार होकर अपने अपने घरों में कैद हैं और अब तो ‘लाॅक डाउन’एवम् कफ्र्यू ने भी इनकी हालत खराब कर दी है.

मगर अफसोस बौलीवुड में एक फिल्म के लिए दस करोड़ रूपए से लेकर 108 करोड़ रूपए मेहनताना लेने वाले बौलीवुड के कलाकारांे की जेबंे खाली हैं.अब तक किसी भी कलाकार ने ‘कोरोना वायरस’ के चलते घर मंे कैद आम जनता तो छोड़िए अपनी ही बिरादरी और अपनी ही इंडस्ट्ी में कार्यरत लोगों की मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया है.माना कि अभिनेता सनी देओल ने पचास लाख रूपए दिए हैं,मगर उन्होने बतौर संासद यह राषि अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों के लिए दिए हैं.

ये भी पढ़ें-Lockdown के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की इस हरकत पर फूटा फराह खान का गुस्सा, VIDEO शेयर कर दी ये धमकी

जबकि दक्षिण भारतीय कलाकार ‘कोरोना वायरस’को लेकर वीडियो जारी करने की बनिस्बत आगे बढ़कर कम से कम अपनी बिरादरी और अपनी इंडस्ट्ी से जुड़े ेलोगों की मदद के लिए खुलकर सामने आ रहे हैं.सबसे पहले दक्षिण भारतीय सुपर स्टार रजनीकांत ने अपनी तरफ से ‘‘दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्ी के डेली वेजेस कर्मचारियों के लिए’’पचास लाख रूपए का अनुदान देने की घोषणा की.उसके बाद सूर्या, कार्थी,षिवकुमार,विजय सेतुपथी ने भी दस दस लाख रूपए दान किए.जबकि अभिनेता प्रकाष राज और पार्र्थीन ने 25 किलो वजन वाली चावल की कई बोंिरयां दी हैं.वहीं अभिनेता पवन कल्याण ने पचास लाख रूपए ‘तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष’और पचास लाख रूपए ‘आंध्र प्रदेष मुख्यमंत्री राहत कोष’में दिए हैं.इतना ही नही पवन कल्याण ने एक करोड़ रूपए ‘प्रधानमंत्री राहत कोष’में दिए हैं.

रजनीकांत द्वारा पचास लाख रूपए देने के ऐलान के बाद बौलीवुड फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने जरुरतमंदों को राषन बांटने का ऐलान किया,जिसमें अभिनेता करणबीर वोहरा और रोनित रौय ने भी मदद करने का ऐलान किया,पर अभी तक कुछ नहीं हुआ.वैसे अनुभव सिन्हा भी सोषल मीडिया पर षेर बनकर महज सरकार व पुलिस की गल्तियां गिनाने में लगे हुए हैं.

ष्षूटिंग वगैरह बंद होते ही ‘आल इंडिया फिल्म इंम्प्लाइज फेडरेषन’ने जरुरतमंदों को राषन बांटने की घोषणा की थी और इसके लिए 22 मार्च का दिन तय किया गया था.मगर अब तक कुछ नहीं हुआ.अब फेडरेषन की तरफ से कहा जा रहा है कि,‘कर्फ्यू के चलते हम खुद परेशान हैं कि लोगों की मदद कैसे की जाए.हमारे राषन के चार हजार पैकेट बने हुए हैं.’जबकि सर्वविदित है कि सरकार ने राषन वगैरह बांटने पर रोक नहीं लगायी है.इतना ही नही कई दूसरी समाज सेवी संस्थाएं समाज के अन्य तबके के बीच इस तरह का काम हर दिन कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-Coronavirus: Lockdown के दौरान फिट रहने के लिए ऐसे कड़ी मेहनत कर

ज्यूनियर आर्टिस्ट के पैसे फंस गए हैं.क्योंकि सप्लायर्स को फिल्म निर्माता की तरफ से पैसे नहीं मिले,इसलिए वह ज्यूनियर आर्टिस्ट को पैसे नहीं दे पा रहा है.जबकि निर्माताओं के पास एक ही जवाब है कि आफिस बंद है,इसलिए वह मजबूर हैं.

वैसे तो ‘‘द फिल्म एंड टेलीवीजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड’’ने भी डेली वर्कर्स और तकनीषियन के लिए फंड बनाने की बात कही थी.अब इस संस्था की तरफ से कहा जा रहा है कि फंड इकट्ठा किया जा रहा है और कफ्र्यू खत्म होने के ेबाद इसे बांटा जाएगा. कुल मिलाकर बौलीवुड से जुड़ा डेलीवर्कर बहुत ही ज्यादा परेषान हैं.कईयों के घर पर खाने का एक दाना नही है.इसके बावजूद करोड़ो रूपए कमाने वाले बौलीवुड के फिल्मी सितारे इस मसले पर चुप्पी साधे हुए हैं.

मगर हर दिन बौलीवुड के कलाकार कोरोना वायरस अथवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों/ऐलान के समर्थन में कई तरह के वीडियो ट्वीटर,फेषबुक व इंस्टाग्राम जैसे सोषल मीडिया और न्यूज चैनलों पर जारी कर अपने सामाजिक कर्तव्य व उत्तर दायित्व की ‘इतिश्री’समझ रहे हैं.इनके इस कदम से आम लोग व इन कलाकारों के भोले भाले प्रषंसक यह सोचकर गदगद हो रहे हैं कि उनका कलाकार उनके लिए इतना फिक्र मंद है कि वह उनके लिए वीडियो बनाकर अपने संदेष प्रसारित कर रहा है.जबकि हकीकत यह है कि अपने अपने घरांे में कैद यह सभी बौलीवुड कलाकार महज अपने स्वार्थ यानी कि ख्ुाद को निरंतर सूर्खियों, खबरों व लोगों की नजर में बनाए रखने के लिए इस तरह के कारनामों को अंजाम दे रहे हैं.हमें यहां याद रख्ना होगा कि बौलीवुड की एक बहुत पुरानी कहावत है-‘‘जो दिखेगा, वही बिकेगा.’’इसलिए ख्ुाद को लोगों की नजरों में रखने के लिए अब बौलीवुड के यह कलाकार ख्ुाद के द्वारा अपने घर में झाड़ू लगाने,बर्तन धोने से लेकर अन्य घर काम करने के वीडियो सोाल मीिडया और न्यूज चैनलांे को जारी कर रहे हैं.मगर दूसरों की मदद करने के नाम पर इन सभी की जेबें खाली हैं.

ये भी पढ़ें-#Lockdown में घर से बाहर निकले सुनील ग्रोवर, पड़े पुलिस के डंडे तो हुआ

बहरहाल,गुरूवार की देर रात बौलीवुड में कुछ लोग जागे.कौमेडिन कपिल शर्मा ने ‘प्रधानमंत्री राहत कोष् ा में पचास लाख रूपए और रितिक रोषन ने ‘मंुबई महानगर पालिका कर्मचारियों को मास्क व सैनीटाइजर के लिए बीस लाख रूपए दिए.जबकि फिल्म‘‘ड्ीमगर्ल’’के निर्देषक राज षांडिल्य ने बीस दिन तक तीन सौ लोगों को भोजन बांटने की घोषणा की है.उधर अभिनेत्री रिचा चड्डा भी एनजीओ के साथ मिलकर जरुरतमंदो के लिए काम करना चाहती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...