2018 की शुरुआत से ही बौलीवुड से अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं. आज सुबह पांच बजे बौलीवुड व टीवी अभिनेता नरेंद्र झा का मुंबई से 100 किलोमीटर दूर वाड़ा स्थित उनके अपने फार्म हाउस में हार्ट अटैक से निधन हो गया. अफसोस यह वही फार्म हाउस है, जिसे नरेंद्र झा ने सुकून की जिंदगी जीने के लिए बनाया था.
खुद नरेंद्र झा ने गत वर्ष हमसे बात करते हुए अपने इस फार्म हाउस के बारे में कहा था - ‘‘मैंने मुंबई से सौ किलोमीटर दूर अपना छोटा सा होलीडे होम बना रखा है. जब शूटिंग नहीं होती हैं. तो मैं वहीं रहने के लिए चला जाता हूं, यहां से वहां पहुंचने में डेढ़ घंटे लगते हैं. वहां शांत मन से कुछ लेखन करता रहता हूं. ईश्वर की अनुकंपा से मेरी जिंदगी ठीकठाक चल रही है. मुझे इस बात की फिक्र नहीं है कि किसने कितने करोड़ कमा लिए हैं.’’
मधुबनी बिहार में जन्में और जेएनयू के छात्र रहे नरेंद्र झा ने से हमारी पहली मुलाकात सीरियल ‘‘कैप्टन हाउस’’ के सेट पर हुई थी. यह उनका शायद पहला या दूसरा सीरियल था. इसके बाद हमने उन्हें लगातार अभिनय के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करते तथा आगे बढ़ते हुए देखा. नरेंद्र झा ने सिर्फ बौलीवुड व भारतीय टीवी पर ही नहीं, मास्को टीवी और इंडोनेशियन टीवी पर भी काफी काम किया. नरेंद्र झा की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि वह टीवी और फिल्म दोनों माध्यमों में काम करते रहें. नरेद्र झा सिर्फ बौलीवुड तक ही सीमित नही थे. उन्होंने फिल्मकार जी वी अय्यर के साथ दो कन्नड़ फिल्में भी की थी.