VIDEO : बिजी वूमन के लिए हैं ये ईजी मेकअप टिप्स
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.
300 फिल्मों में अभिनय करते हुए श्रीदेवी ने अपने अभिनय के नित नए रंग पेश किए थें. उन्होंने ‘सदमा’ सहित कुछ फिल्मों में जिस तरह के किरदार निभाए थें, उस तरह के किरदार बिरले कलाकार ही निभा सकते हैं. उन्होंने कई विविधता पूर्ण किरदार निभाएं.
उनके नृत्य का तो हर कोई दीवाना रहा है. अपने अभिनय से हर किसी के दिलों में कभी न मिटने वाली छाप छोड़कर इस संसार से जा चुकी हैं. मगर कलाकार के तौर पर उनकी हास्य किरदार निभाने की इच्छा अधूरी ही रह गई.
जी हां, कुछ समय पहले जब श्रीदेवी से हमारी बात हुई थी, तब हास्य की चर्चा चलने पर हमने उनसे पूछा था कि, ‘क्या अब वह हास्य किरदार निभाना पसंद करेगी? ’तब श्री देवी ने कहा था – ‘‘आपने तो मेरे मन की बात छीन ली. मैं भी यही सोच रही थी कि यदि सब कुछ अच्छा रहा, तो मैं अगली फिल्म में कौमेडी करूंगी.’’
अफसोस श्रीदेवी को अगली किसी फिल्म में हास्य भूमिका निभाने का अवसर मिलता, उससे पहले ही वह चिरनिद्रा में हमेशा के लिए सो गईं और हास्य किरदार निभाने की उनकी इच्छा अधूरी रह गयी.