इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने छह दिवसीय भारत दौरे के दौरान गुरुवार को मुंबई पहुंचे. यहां उन्होंने बौलीवुड हस्तियों से मुलाकात की. इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात करने वालों में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, इम्तियाज अली, मधुर भंडारकर, विवेक ओबराय, प्रसून जोशी समेत कई फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘अंग्रेजी में एक शब्द होता है- स्पीचलेस (निशब्द), जिसका अनुभव उन्हें जिंदगी में पहली बार हो रहा है.’ नेतन्याहू ने अपना भाषण, ‘प्यारे दोस्तो, नमस्कार शैलौम’ से शुरू किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता था कि मैं बड़ी हस्ती हूं, फिर मुझे अमिताभ बच्चन के जलवे का अहसास हुआ. उनके पास मुझसे 30 मिलियन (3 करोड़) ज्यादा ट्विटर फौलोअर्स हैं. अब मैं नि:शब्द हूं.’

इस दौरान इजरायली पीएम ने बौलीवुड की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘दुनिया बौलीवुड को पसंद करती है. इजरायल बौलीवुड को पसंद करता है और मैं भी आपको पसंद करता हूं. हमने सिनेमा पर हाल ही में एक बिल पास किया है. आप हमारे देश में आइए, हम सिनेमा में और ज्यादा निवेश करेंगे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम इजरायल में बौलीवुड देखना चाहते हैं. हमारे पास आपको केवल उन्नत तकनीक ही नहीं, रचनात्मकता भी देखने को मिलेगी. आपने होमलैंड और POW देखे होंगे, यह हमारे शो के फौर्मेट हैं. बौलीवुड का विकास यानी दुनिया में भारत का विकास और इजरायली तकनीक का विकास होगा. हमारी तकनीक, विज्ञान और कला आपसे मिल जाएगी तो जादुई नजारा देखने को मिलेगा.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...