राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर बौलीवुड में कई फिल्में बनीं है, जो विवादित रही हैं. इन दिनों सुनील सिंह निर्देशित फिल्म 'गेम औफ अयोध्या' पर काफी विवाद हो रहा है. हिन्दू सम्राट युवा वाहिनी का कहना है कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है. यह फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होनी है. हालांकि यह पहली फिल्म नहीं है जो अयोध्या विवाद और दंगों पर बनी हो. इससे पहले 'बौम्बे', 'ब्लैक फ्राइडे', 'रोड टू संगम' और 'नसीम' जैसी फिल्मों में भी बाबरी मस्जिद-अयोध्या विवाद और कई दंगों पर कुछ अंश दर्शाए गए हैं.

बौम्बे

1995 में बनीं फिल्म 'बौम्बे' का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है. इस फिल्म में मुख्य किरदार अरविंद स्वामी और मनीषा कोइराला ने निभाया है. फिल्म दिसंबर 1992 से जनवरी 1993 के बीच अयोध्या में हुए बाबरी मस्जिद विवाद पर केंद्रित है. फिल्म दोनों आलोचनात्मक और आर्थिक तौर पर सफल रही. फिल्म में एआर रहमान के दिए गए संगीत को काफी पसंद किया गया।

ब्लैक फ्राइडे

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में आतंक का खौफनाक मंजर देखने को मिला था. अनुराग कश्यप की इस फिल्म को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में सराहना भी मिली. फिल्म रिलीज होती उससे पहले ही इस पर बैन लग गया. बैन लगने के 3 साल बाद फिल्म रिलीज की अनुमति मिली.

नसीम

1992 की बाबरी मस्जिद घटना के इर्द-गिर्द बनी फिल्म नसीम 1995 में आई थी. इस फिल्म के निर्देशक सईद अख्तर मिर्जा थे. फिल्म की कहानी नसीम नाम की युवती पर बनी है. इस फिल्म को 1996 में बेस्ट डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है. फिल्म में अभिनेत्री मयूरो कांगो ने कमाल का अभिनय किया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...