‘जो ठान लिया वह करना था’ मन में ऐसा ही कुछ निश्चय कर के जब मध्य प्रदेश के छोटे से शहर मंदसौर का यह बेटा आंखों में बड़ेबड़े सपने ले कर घर से निकला तो पूंजी के नाम पर उस के पास लगन और कड़ी मेहनत थी.

2009 में ‘बंदनी’ टीवी शो से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले रित्विक ने ऐक्टिंग से ज्यादा ऐंकरिंग की. ऐसा नहीं है कि उन्होंने सिर्फ छोटे परदे पर ही काम किया है, उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया, लेकिन पहली ही फिल्म बौक्सऔफिस पर मुंह के बल गिरते देख कर रित्विक ने खुद को पूरी तरह से छोटे परदे के लिए समर्पित कर दिया.

पापा आप के खिलाफ थे क्या?

पापा मेरे खिलाफ नहीं, बल्कि मेरे शौक के खिलाफ थे. ऐक्टिंग मेरा सपना था, मैं घर पर रह कर कुछ न कुछ करता रहता था जो पापा को परेशान करता था. उन्होंने मुझे नकारा साबित कर दिया था. उन्होंने कहा था कि मैं जिंदगी में कभी कुछ नहीं कर पाऊंगा. मुझे पापा की उसी गलतफहमी को दूर करना था.

छोटे से शहर से मुंबई कैसे पहुंचे?

यहां तक पहुंचने के लिए मैं ने जीतोड़ मेहनत की. मेरी बिजनैस फैमिली थी मेरे पेरैंट्स ने सोचा था कि मैं भी बड़ा हो कर बिजनैस करूंगा. जब मैं ने ऐक्टिंग के लिए मुंबई वाली बात उन्हें बताई तो वे मुझ पर भड़क गए. तभी मैं ने निश्चय किया कि मुझे पैसे कमाने हैं. इस के लिए मैं दुबई गया. वहां रैस्तरां में काम किया, मोबाइल शौप पर काम किया. हर छोटे से छोटे काम से पैसे कमाए और फिर अपनी जमापूंजी ले कर मुंबई आ गया. पहले तो छोटामोटा काम किया, फिर ‘नच बलिए’ रिऐलिटी शो के  सीजन 6 व 7 में आया. इस के बाद टीवी सीरियल ‘बंदनी’, ‘पवित्र रिश्ता’ में काम मिल गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...