बौलीवुड और रोमांस का पुराना नाता है. जब भी हम बड़े परदे पर हीरोहीरोइन को रोमांस करते देखते हैं तो हमारे दिल में भी ‘कुछकुछ होता है’, दिल में घंटियां बजने लगती हैं, सांसें थम सी जाती हैं. हम जिस से प्यार करते हैं उस का चेहरा नजर आने लगता है. हम भी राज और सिमरन बनना चाहते हैं, प्रेम की तरह निशा को अपने दिल की बात बताना चाहते हैं. प्यार के मीठे पलों को जीना चाहते हैं. अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं लेकिन इजहार करने से कतराते हैं तो इस वैलेंटाइन बौलीवुड के इन 10 रोमांटिक डायलौग से अपने प्यार का इजहार करिए और वैलेंटाइन को खास व यादगार बनाइए.

1. आप अपनी बैस्ट फ्रैंड से प्यार करते हैं, लेकिन इस डर से बताने से हिचकिचाते हैं कि अगर आप ने उसे अपने दिल की बात बताई तो कहीं आप की दोस्ती न टूट जाए, तो डरना छोडि़ए और इस वैलेंटाइन फिल्म ‘कुछकुछ होता है’ का यह डायलौग कह कर अपने दिल की बात उसे जरूर बताएं.

‘प्यार दोस्ती है, अगर वह मेरी सब से अच्छी दोस्त नहीं बन सकती तो मैं उस से कभी प्यार कर ही नहीं सकता, क्योंकि दोस्ती बिना तो प्यार होता ही नहीं, सिंपल प्यार दोस्ती है.’’

अगर वह भी आप से प्यार करती है तो इस का जवाब जरूर देगी. लेकिन अगर वह इस बात से नाराज हो जाए तो उस से यह कहिए कि अरे यार तुम मेरी सब से अच्छी फ्रैंड हो और शाहरूख मेरा फेवरेट. बस और क्या, तुम भी ना. हर रिश्ते में प्यार होता है, हमारा रिश्ता तो सब से खास है माई डियर फ्रैंड.

2. आप थोड़े कंफ्यूज हैं कि कैसे प्रपोज करें तो शाहरूख स्टाइल को कौपी कर सकते हैं. फोन पर बातचीत करते हुए बातोंबातों में बोल दें. ‘‘आई लव यू ककक किरण.’’ यकीन मानिए आप की फ्रैंड खुद से कहेगी किरण नहीं, मेरा नाम श्वेता है. बस फिर क्या कह डालिए. ‘‘हां आई लव यू श्वेता.’’

3. अगर काम की वजह से या किसी अन्य कारण से इस वैलेंटाइन आप अपने पार्टनर के साथ नहीं हैं और वह आप से रूठी है, आप से बात नहीं कर रही है, आप का फोन नहीं उठा रही है तो ‘फना’ फिल्म का यह डायलौग मैसज कर के अपने रूठे पार्टनर को आप मना सकते हैं.

‘‘हम से दूर जाओगे कैसे, दिल से हमें भुलाओगे कैसे, हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं, खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे?’’

4. आप से कोई लड़का बेइंतजा प्यार करता था, लेकिन आप ने कभी उस के प्यार का जवाब नहीं दिया या हमेशा उस के प्यार को ठुकराया है, पर अब कुछ दिनों से आप भी उस से प्यार करने लगी हैं तो ‘रब ने बना दी जोड़ी’ फिल्म का यह डायलौग कह कर प्यार को एक नया नाम दें ‘‘हर इश्क का एक वक्त होता है, वो हमारा वक्त नहीं था, पर इस का ये मतलब नहीं की वो इश्क नहीं था.’’

5. ना चाहते हुए भी आप दोनों को एकदूसरे से दूर जाना पड़ रहा हो तो फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ का यह डायलौग कह कर बताएं कि वह आप के लिए कितनी खास है और आप की लाइफ में कितनी अहमियत रखती है. ‘‘तुम भी मुझ से प्यार करती हो बहुत प्यार, लेकिन कहोगी नहीं. तड़पोगी मेरे बगैर लेकिन जताओगी नहीं. मेरे पास आना चाहती हो, सीने से लग के रोना चाहती हो, दिल में रहना चाहती हो, लेकिन ऐसा करोगी नहीं. लेकिन मैं तुम्हारी तरह नहीं हूं. मैं तो रह ही नहीं सकता ये कहे बिना कि मुझे तुम से इश्क है.’’ यकीन मानिए आप दोनों को हिम्मत मिलेगी, अपने प्यार को मंजिल तक पहुंचाने की.

6. आप जिस लड़की से प्यार करते हैं, वह हर बार आप का प्रपोजल ठुकरा रही है और आप फिर से उसे प्रपोज करना चाहते हैं तो इस बार अपने प्रपोज करने के स्टाइल में थोड़ा चेंज लाइए, उसे फिल्म ओम शांति ओम का यह डायलौग कह कर इंप्रैस करने की कोशिश करिए. ‘‘अगर किसी चीज को सच्चे दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुम से मिलवाने की कोशिश में लग जाती है.’’ और मैं तुम्हें सच्चे दिल से चाहता हूं, मुझे पूरा यकीन है कि तुम मेरे प्यार को जरूर समझोगी.

7. कोई आप से प्यार करता है, आप को खुश रखता है, आप की केयर करता है, जाने अनजाने में आप से अपनी दिल की बात भी कह चुका है, लेकिन आप आज भी अपने अतीत को भुला नहीं पाईं हैं और आगे बढ़ने में आप को डर लग रहा है तो अतीत को भूल जाइए और अपने आज को ‘आशिकी-2’ फिल्म के इस डायलौग से खूबसूरत बनाइए, ‘‘ये जिंदगी चल तो रही थी, पर तेरे आने से मैं ने जीना शुरू किया.’’

8. ऐसा नहीं है कि वैलेंटाइन पर सिर्फ युवा ही अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं, यह प्यार का दिन है, इस दिन हर कोई अपने दिल की बात बता सकता है. भले ही आप की शादी को कई साल हो गए हों, लेकिन इस दिन प्यार के तीन शब्द आप के रिश्ते में फिर से वैसी मिठास घोल देते हैं जैसा पहले हुआ करता था. इस दिन बागबान फिल्म का ‘‘प्यार ही तो वह जादू है, जो उम्र भर जवां बनाए रखता है,’’ यह डायलौग अपनी पत्नी से कह कर उन्हें जरूर बताएं कि वह आप के लिए कितनी खास है.

9. हम जिस से प्यार करते हैं, हम झगड़ते भी उसी से हैं. अगर आप ने किसी बात पर अपने पार्टनर को दुख पहुंचाया है तो इस दिन फिल्म मोहब्बतें का यह डायलौग कह कर उन्हें मनाएं ‘‘मोहब्बत बहुत खूबसूरत होती है तो क्या हुआ अगर वह अपने साथ थोड़ा दर्द लाती है.’’

10. आप जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं फोन पर बातें कर के एकदूसरे को जाननेसमझने, की कोशिश कर रहे हैं तो आप के लिए ‘विवाह’ फिल्म के इस डायलौग से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता. ‘‘ये जो सगाई और शादी के बीच का वक्त होता है ना बहुत ही अद्भुत होता

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...