मुंबई में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है.इसके संक्रमण से आम इंसान,पुलिस बल,महाराष्ट् राज्य के वरिष्ठ मंत्री के साथ ही अब फिल्म व टीवी अभिनेता किरण कुमार भी ग्रसित हो चुके हैं.अभिनेता किरण कुमार ने स्वयं इस बात को जगजाहिर किया. 74 वर्षीय अभिनेता किरण कुमार के अनुसार 14 मई को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था.तब से वह अपने घर पर क्वॉरंटीन हैं.
किरण कुमार का कहना है कि उन्हें कोरोना के किसी भी प्रकार की कोई खांसी,बुखार, सांस लेने में कोई दिक्कत या फिर कोई दूसरे लक्षण नहीं थे.वास्तव में वह ‘एसिम्पटोमैटिक हैं,जिसकी जॉंच कराने के लिए जब वह अस्पताल पहुंचे,तो कोरोना पॉजिटिव निकला.उनका घर दो मंजिला है.उनकी पत्नी और बच्चे पहली मंजिल पर रह रहे हैं.जबकि किरण कुमार ने स्वयं को अपने घर की दूसरी मंजिल पर कोरंटाइन किया है.वह पत्नी व बच्चों से फोन पर बात करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-पत्नी के लिए ब्यूटीशियन बने मनीष पॉल
किरण कुमार ने आगे कहा- ‘‘कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है.इससे बचाव कर हमें निरंतर आगे बढ़ना है.मैं एकदम फिट हॅूं.एक्सरसाइज करता हॅूं.हमें अपना एटीट्यूड पॉजिटिव रखना है.हमें घर पर रहना है,जिससे हमारी वजह से कोई अन्य इंसान कोरोना संक्रमित न हो सके.हमें पूरे भारत को इस वायरस से बचाना है.’’
ये भी पढ़ें-विद्या बालन ने की अपील, कहा “अफवाह” वायरस को रोकना है जरूरी
किरण कुमार अब तक‘बागी सुल्तान’,‘शतरंज’,‘शोले और तूफान’,‘ईना मीना डीका’, ‘दिलबर’, ‘हिम्मत’ इंतकाम’, ‘दोस्ती’जिंदाबाद’ सहित डेढ़ सौ से अधिक फिल्में तथा ‘‘धड़कन’’सहित तकरीबन पचास टीवी सीरियलों में अभिनय कर चुके हैं.