आमतौर पर जौब करते करते एक वक्त ऐसा आता है जब आपको लगता है कि आपकी जिंदगी केवल घर से औफिस और औफिस से घर तक ही सीमित हो गयी है. इसके साथ ही आपको अपनी जौब से बोरियत होने लगती है और आपका काम करने में मन भी नहीं लगता है. ऐसे में अगर आप स्वादिष्ट खाना खाए तो आपकी काम की क्षमता बढ़ सकती है और आपका काम करने में मन अधिक लगेगा. जी हां, इसके लिए एक स्टडी सामने आया है.
दरअसल, अमेरिकी साइकोलौजिस्ट ने कर्मचारियों की काम करने की क्षमता जानना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने एक फैक्ट्री के कर्मचारियों पर अध्ययन किया. उन्होंने कर्मचारियों को बेहतर काम करने पर तीन तरीके के इनसेंटिव देने का औफर दिया. पहला औफर था पिज्जा, दूसरा बोनस और तीसरा बौस से तारीफ. इस दौरान कुछ कर्मचारियों ने पिज्जा खाने का औफर लिया कुछ ने तारीफ और कुछ ने बोनस का औफर लिया.
1 हफ्ते बाद एम्प्लौईज के काम की तुलना की गई और पाया गया कि जिन कर्मचारियों ने पिज्जा खाने का औफर स्वीकार किया था उन लोगों के काम करने की क्षमता में 6.7% की बढ़ोत्तरी हुई.
ये भी पढ़ें- टेलीफोन बूथ बन गए म्यूजियम