सोशल मीडिया पर महिलाओं की पिक्चर्स पर होने वाले बॉडी शेमिंग कमेंट्स न केवल अपमानजनक हैं, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास को भी कम करते हैं. दरअसल, बॉडी शेमिंग या शारीरिक आलोचना हमारे समाज़ का सबसे बदनुमा दाग है. बॉडी शेमिंग को हम कुछ इस तरह से समझ सकते हैं अगर कोई दुबला पतला हो तो उसे कमेंट्स मिलते हैं “लगता है मां खाना नहीं खिलाती , बीमार हो क्या? लगता है कुपोषण यानी माल न्यूट्रीशन का शिकार हो “, और अगर कहीं वेट ज्यादा हो तो “कौन सी चक्की का आटा खाती हो “ जैसे जुमले सुनने को मिलते हैं.
बॉडी शेमिंग कमेंट्स शरीर के रंग, लम्बे छोटे मोटे पतले किसी भी बात को लेकर हो सकता है. ये बॉडी शेमिंग कमेंट्स का ही परिणाम है कि बाज़ार गोरेपन की क्रीम्स, बॉडी सप्लीमेंट्स से अटा पड़ा है, और तो और अब तो परफेक्ट बॉडी के लिए सर्जरी कराना भी आम बात हो गयी है. अरे भाई अगर सामने वाले को अपने स्किनी, गोरे, मोटे या काले होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, तो आप को क्या परेशानी है जो बार बार उस पर कमेन्ट करके उसका आत्मविश्वास कम करते रहते हैं. आम लोगों के अलावा बॉडी शेमर्स सेलेब्रेटीज पर भी बॉडी शेमिंग कमेंट्स करने से बाज नहीं आते. हाल के दिनों में अनेक सेलेब्रेटीज को ऐसे बेहूदा और अपमानजनक कमेंट्स का सामना करना पड़ा है लेकिन अब सेलेब्रेटीज ने इन बॉडी शेमेर्स को मजा चखाने की ठान ली है.
बॉडी शेमिंग की शिकार सेलेब्रेटीज
हाल ही में बंगाली एक्ट्रेस पार्णो मित्रा ने जब सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की तो उन्हें भी अपनी शारीरिक बनावट पर भद्दे कमेंट का सामना करना पड़ा लेकिन पार्णो मित्रा ने ‘हां, मैं महिला हूं मेरे पास….है. अगर तुम लोगों को परेशानी होती है, तो मेरी फोटो मत देखो. सोशल साइट्स पर अनफ्रेंड और अनलाइक का ऑप्शन भी है.उसका इस्तेमाल करो. क्या सोशल मीडिया लोगों को कुछ भी लिखने की आजादी देता है” कमेन्ट करके कमेन्ट करने वालों की बोलती बंद कर दी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी अपने प्लस-साइज़ की वजह से बॉडी शेमिंग कमेंट्स का हमेशा शिकार होती रही हैं. लेकिन उन्होंने हर बार इस बात का जवाब यह कह कर दिया है कि वे अपने इस लुक से खुश हैं और उन्हें दूसरों से अपनी परफेक्शन का प्रमाण नहीं चाहिए. वे मेरा शरीर, मेरे नियम के सिद्धांत पर विश्वास रखती हैं .
ऐसा ही कुछ अनुभव छुट्टियां मना रहीं नेहा धूपिया के साथ भी हुआ जब उन्होंने अपनी स्टाइलिश फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कीं लेकिन नेहा धूपिया ने अपनी बिकिनी फोटोज़ पर गंदे कमेंट्स करने वालों को करारा जवाब दिया और कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि एक महिला से किस तरह से बात करनी चाहिए. इन कमेंट्स के जवाब में नेहा ने लिखा, 'बीच पर मैंने तो सिर्फ बिकिनी ही पहनी है. मुझे लगता है सारे नॉर्मल लोग बीच पर यही पहनते हैं. मैंने बिकिनी में अपनी सेल्फी ली और उसे पोस्ट किया. कृपया यह कोशिश करें कि यदि आप किसी महिला को सोशल नेटवर्क पर फॉलो करते हैं तो उसका अपमान ना करें. दिल में जो मर्ज़ी सोचें लेकिन अपने ख्यालों को महिला के वॉल पर कमेंट करके अपना फ्रस्टेशन ना निकालें.'
अपने नए स्लिम फिट अवतार से प्रशंसकों और फिल्म जगत के लोगों को चौंकाने वाली हिन्दी फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि लोगों का महिलाओं के शरीर के बारे में उनका मजाक बनाना अपमानजनक है. परिणिति का मानना है कि किसी को भी किसी के फिटनेस को लेकर या वो कैसी दिखती है इसे लेकर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. परिणीति ने एक साक्षात्कार में यह भी कहा था कि बॉडी शेमिंग कमेंट्स आने वाले समय में इतिहास की बात हो जाएगी. हर चीज का दौर होता है. अगर आप खुद अपने शरीर को लेकर सहज नहीं हैं तो इस में बदलाव के लिए एफर्ट कीजिये लेकिन अगर आप को अपने शरीर को लेकर कोई असहजता नहीं हैं तो लोगों की बातों पर ध्यान देना बंद कर दीजिये. दूसरे लोगों को इस पर वैसे भी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है.
सिर्फ बॉलीवुड सितारे ही नहीं सितारों के बच्चे भी बॉडी शेमिंग कमेंट्स का शिकार बन रहे हैं. श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने जब अपनी कुछ फोटोज सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की तो उन्हें भी अपनी फिगर और लुक्स पर बॉडी शेमेर्स के आपत्तिजनक कमेंट्स का शिकार होना पड़ा. लेकिन ख़ुशी ने अपने बोल्ड कमेंट्स से न सिर्फ अपनी नाराजगी जताई, बल्कि एक अन्य फोटो शेयर करते हुए कंमेंट किया मैं अपनी फोटो इसलिए शेयर करती हूं, क्योंकि मुझे खुद पर पूरा भरोसा है. मुझे यह करना अच्छा लगता है. मैं न तो शो ऑफ करने के लिए ऐसा करती हूं, ना ही किसी को दिखाने के लिए. वैसे भी किसी का हक नहीं बनता कि वह किसी की ड्रेस, लुक्स या फिगर पर कमेंट करे, क्योंकि इनसे किसी का कैरेक्टर जस्टीफाई नहीं किया जा सकता.
एक्ट्रेस पूजा बेदी की 18 साल की बेटी आलिया अब्राहम भी इन दिनों अपनी ग्लैमरस इंस्टाग्राम फोटोज की वजह से सुर्खियों में हैं. इन फोटोज पर उनके लिए अश्लील कमेंट्स जैसे स्लट’, 'पोर्न के लिए रेडी' आदि शब्द इस्तेमाल किये गए. उन्हें पढ़कर आलिया बेहद नाराज हो गई और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “अगर मेरे क्लीवेज दिख रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं आपको कुछ भी कहने की आज़ादी दे रही हूं. अपने ब्रेस्ट के अलावा भी मैं बहुत कुछ हूं और सिर्फ इस चीज से मुझे डिफाइन करना गलत है.” उन्होंने यह भी कहा कि अपने ब्रेस्ट के अलावा भी मैं बहुत कुछ हूं और सिर्फ इस चीज से मुझे डिफाइन करना गलत है.
बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी बॉडी शेमिंग कमेंट्स का शिकार बनती रहती हैं.अपने वजन की वजह अक्सर अमेरिकी अभिनेत्री व गायिका सेलेना गोमेज भी बॉडी शेमेर्स का शिकार बनती रही हैं. जब सेलेना ने कई किलो वजन बढ़ा लिया तो सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया जाने लगा तो उन्होंने इस मज़ाक का मुहतोड़ जवाब देते हुए बॉडीसूट पहने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी और साथ ही फोटो के साथ यह भी लिखा कि मैं जैसी हूं वैसी बहुत खुश हूं #theresmoretolove
इसी तरह अमेरिकन एक्ट्रेस ,मॉडल सिंगर टायरा बैंक्स भी शारीरिक आलोचना की शिकार हो चुकी हैं और उन्होंने एक टॉक शो के दौरान अपने आलोचकों का मुंह “Kiss my fat ass “ यानी भाड़ में जाओ कह कर बंद कर दिया था.
जैसे जैसे देश में डिजिटिलाइजेशन की प्रक्रिया तेज हो रही है. वैसे वैसे सोशल साइट्स पर मनचलों की संख्या बढ़ती जा रही है. ये मनचले सोशल साइट्स पर किसी महिला द्वारा पोस्ट फोटोज पर अश्लील व अभद्र कमेन्ट करते रहते हैं.इन कमेंट्स के चलते कई बार तो महिलाओं के घरों में कलह तक पैदा हो जाती है और लोग बिना किसी वजह के ही सभ्य महिलाओं के बारे में गलत धारणा बनाना शुरू कर देते हैं. समझ में नहीं आता कि अभिव्यक्ति की यह कैसी आजादी है? यह महिलाओं के साथ एक तरह का वैचारिक बलात्कार है जिस पर रोक लगनी चाहिए .
अगर बॉडी शेमिंग कमेंट्स के मामले में महिलाओं और पुरुषों की तुलना की जाये तो फेसबुक पर महिलायें पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा विनम्र भाषा का प्रयोग करती हैं ऐसा हाल ही ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी के अध्ययनकर्ताओं ने एक सर्वे में पाया है .सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि फेसबुक जैसी सोशल साइट पर पुरुष कठोर शब्दों का ज्यादा प्रयोग करते हैं.
एक ओर जहां भारत में बॉडी शेमिंग के कमेंट्स के खिलाफ व्यक्तिगत लड़ाई लड़ी जा रही है वहीं पिछले दिनों लंदन के मेयर सादिक खान ने शहर के मेट्रो स्टेशनों, बसों और ट्रेनों में 'बॉडी शेमिंग' यानी फिगर को लेकर हीन भावना पैदा करने वाले ऐड बैन करने के आदेश दिए हैं. लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन नेटवर्क में वजन कम करने के लिए लगे विज्ञापन जिसमें लोगों से पूछा गया था, 'आर यू बीच बॉडी रेडी?' और वेट लूज करने का प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने को कहा गया था .
खुद पर रखें भरोसा
मनोचिकित्सक अनुजा कपूर का इस बारे में कहना है कि सोशल मीडिया पर आजकल बॉडी शेमिंग की जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं और यह एक चिंता का विषय है. बॉडी शेमिंग जैसी घटनाओं को वे लोग अंजाम देते हैं जिन लोगों को अपने ऊपर विश्वास नहीं होता. ऐसे इंसान कहीं न कहीं ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर से गुजर रहे होते हैं. बॉडी शेमिंग जैसी घटनाओं के शिकार लोगों को ऐसे कमेंट को इग्नोर करना चाहिए और अपने ऊपर भरोसा बनाए रखना चाहिए कि वे जैसे भी हैं दूसरों से बेहतर हैं और खुश हैं. शेमिंग कमेंट्स की घटनाओं में महिलाओं ज़्यादा आहत होती हैं क्योंकि महिलाएं थोड़ी भावुक ज़्यादा होती है और इस तरह के कमेंट्स के कारण कई बार वे काफी डिप्रेस भी हो जाती हैं. इस मामले में सोशल मीडिया के मुकाबले पत्र पत्रिकाएं अधिक बेहतर हैं क्योंकि वहां कोई किसी की शारीरिक आलोचना सरेआम नहीं कर सकता.