बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी आने वाली एक फिल्म में डबल रोल निभाते नजर आ सकते हैं. अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'इक्का' में डबल रोल निभाते नजर आएंगे.

यह फिल्म तमिल फिल्म 'कठ्ठी' का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में अक्षय दोहरी भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म के रीमेक के लिए मुरुग्दोस और अक्षय एक साथ जुड़े हैं जिसमें अक्षय डबल रोल करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी के आस-पास शुरू की जाएगी. हालांकि अभी इसमें लीड एक्ट्रेस और नेगेटिव रोल के लिए किसी नहीं चुना गया है लेकिन फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली और मॉडल सादिया खान इस रोल के लिए चुनी जा सकती हैं.

फिल्म तमिल फिल्म से काफी अलग बनाई जाएगी और नॉर्थ की जनता को ध्यान में रखते हुए इसमें कुछ ऐसे एलिमेंट्स जोड़े जाएंगे जिससे ये फिल्म लोगों को पसंद आ सके. बताया जाता है कि यह फिल्म किसानों के आत्महत्या वाले मुद्दे पर आधारित है. अक्षय इससे पूर्व 'जय किशन', 'अफलातून' और 'राउडी राठौर' जैसी फिल्मों में दोहरी भूमिका निभा चुके हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...