आमिर खान द्वारा अपनी 23 दिसंबर को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘दंगल’ का पोस्टर एक भव्य समारोह में फिल्म ‘सुल्तान’ की रिलीज से दो दिन पहले जारी करने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. बालीवुड के बिचौलियों का दावा है कि आमिर खान ने ‘सुल्तान’ को पलीता लगाया है.

मगर आमिर खान ने साफ साफ इंकार करते हुए मीडिया से कहा -‘‘सलमान खान से मेरे झगड़ों की बात प्रचारित करना गलत है. सलमान खान से मेरा कोई झगड़ा नहीं है. हकीकत तो यह है कि चार साल पहले जब फिल्म ‘दंगल’ पर काम शुरू हुआ था, तो हमारे पास फिल्म का यह टाइटल नहीं था. फिल्म का यह टाइटल पुनीत इस्सर के पास था. मैंने सलमान खान से बात की. तो सलमान खान ने पुनीत इस्सर से बात करके हमें ‘दंगल’ टाइटल दिलवाया था.’’

आमिर खान ने आगे कहा-‘‘दूसरी बात मेरी फिल्म ‘दंगल’ और सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ दोनों की कहानी के केन्द्र में कुश्ती है. दोनों की कहानी कुश्तीबाज की है. इसके अलावा दोनों फिल्मों में कोई समानता नहीं है. मैंने ‘सुल्तान’ का ट्रेलर देखा है. बहुत अच्छा बना है. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर बेहतरीन निर्देशक हैं. इसलिए फिल्म भी बहुत अच्छी बनी होगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म बाक्स आफिस पर सफलता के नए रिकार्ड बनाएगी.’’

आमिर खान कुछ भी कहें पर बालीवुड के लोगों का मानना है कि बालीवुड में कोई किसी का स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है. चार साल पहले जब सलमान खान ने आमिर खान को ‘दंगल’ टाइटल दिलवाया था, उस वक्त की परिस्थितियां अलग थी. उस वक्त कुश्ती पर ही फिल्म ‘सुल्तान’ नहीं बन रही थी. उस वक्त सलमान खान और शाहरूख खान के बीच अच्छे संबंध भी नही थे. जबकि चार चार साल के दौरान बहुत कुछ बदला है, कई समीकरण बदले हैं.

उधर आमिर खान भी स्वीकार करते हैं कि उनकी फिल्म ‘दंगल’ के बनने में चार साल का वक्त लगा. खुद आमिर खान ने इस फिल्म के लिए पूरे ढाई साल का वक्त दिया है. फिल्म के किरदार की जरूरत के अनुसार अपना वजन बढ़ाने के लिए छह माह का वक्त लिया. फिर शूटिंग की. उसके बाद फिल्म के दूसरे भाग के लिए पुनः अपना वजन घटाया, जिसके लिए उन्हें छह माह का समय लगा. पर इस बीच अचानक ‘यशराज फिल्मस’ और सलमान खान के बीच बातचीत हुई. महज एक साल के अंदर कुश्ती पर पर आधारित फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग हो गयी और अब 6 जुलाई को रिलीज हो रही है. दोनों कलाकार भले ही यह दावा करें कि इससे उनकी फिल्मों पर कोई असर नही होगा. पर एक विषय पर एक फिल्म के प्रदर्शित हो जाने का असर दूसरी फिल्म पर पड़ता ही है. तो यह बात कहीं न कहीं आमिर खान को अंदर से तकलीफ दे रही होगी.

पर आमिर खान ने इन सारी अटकलों को सिरे से खारिज कारते हुए मीडिया से कहा -‘‘मैंने फिल्म ‘सुल्तान’ की रिलीज से दो दिन पहले अपनी फिल्म ‘दंगल’ का पोस्टर यह सोच कर जारी किया. ‘सुल्तान’ को लेकर जो माहौल बना हुआ है, उसका कुछ फायदा मेरी फिल्म ‘दंगल’ को भी मिल जाए. इसके पीछे मेरी सोच सिर्फ दर्शकों का आकर्षण हासिल करना है. मुझे पता है कि करोड़ों लोग फिल्म ‘सुल्तान’ देखने वाले हैं. और मैं चाहता हूं कि ‘सुल्तान’ देखने वाले यह करोड़ों लोग मेरी फिल्म ‘दंगल’ का पोस्टर भी देख लें. हम सिर्फ लोगों को बताना चाहते हैं कि हमारी फिल्म ‘दंगल’ भी कुछ माह में आने वाली हैं. ‘सुल्तान’ को बहुत बड़ी सफलता मिलने वाली है, तो उसका कुछ फायदा हम अपनी फिल्म को दिलाना चाहते हैं.’’

आमिर खान ने आगे कहा-‘‘मैं एक बार फिर इस बात को साफ करना चाहता हूं कि मेरे व सलमान के बीच कोई झगड़ा नही है. कोई प्रतिद्वंदिता नहीं हैं. हकीकत यह है कि फिल्म ‘दंगल’ के लिए मुझे सलमान खान के ट्रेनर राकेश ही ट्रेनिंग दे रहे थे. जब फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग होनी थी, तब राकेश ने सलमान खान को ट्रेनिंग देनी षुरू की. उस वक्त मैंने राहुल भट्ट से ट्रेनिंग ली. ‘सुल्तान’ की शूटिंग खत्म होते ही फिर से राकेश ने मुझे ‘दंगल’ के लिए ट्रेनिंग देनी शुरू की. सभी जानते हैं कि राकेषश, सलमान खान के निजी ट्रेनर हैं.’’

आमिर खान ने शाहरूख खान से सलमान की दोस्ती पर कहा-‘‘मेरी राय में तो सलमान खान व शाहरूख खान की दोस्ती बहुत अच्छी बात है. यह कैसे कहा जा सकता है कि सलमान और शाहरूख कि दोस्ती होने पर मेरे व सलमान के बीच दोस्ती नही रही.’’

आमिर खान के अपने तर्क हैं. पर यदि हम आमिर खान की बात सच मान लें, तो सवाल उठता है कि आज छह माह पहले ‘सुल्तान’ देखने वाले दर्शकों का ध्यान अपनी फिल्म ‘दंगल’ की तरफ मोड़कर क्या आमिर 23 दिसंबर तक इन दर्शकों को अपने साथ जोडे़ रख पाएंगे? अब जो कुछ भी हुआ, उसका फायदा और नुकसान ‘सुल्तान’ और ‘दंगल’ में से किसे कितना होगा, यह तो वक्त बताएगा. 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...