रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाने का वादा किया है. वह पब्लिक ट्रांसपॉर्ट को ‘आईसीयू’ से निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसके लिए उन्होंने रेल यात्रियों के लिए कई सुविधाओं की शुरुआत की हैं और भविष्य में कई सुधार करने वाले हैं.

टिकट कन्फर्म न होना

क्या टिकट के कन्फर्म न होने की वजह से आपको यात्रा कैंसल करनी पड़ती है? अब आप ट्रेन के फर्स्ट एसी की कीमतों पर ही एयर इंडिया की फ्लाइट बुक कर सकते हैं. बिना कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को 24 घंटे के भीतर एयर इंडिया की फ्लाइट बुक करने का विकल्प दिया जाएगा.

एसी फर्स्ट क्लास वालों का किराया उतना ही होगा लेकिन एसी सेकंड क्लास के यात्रियों को 1,500 रुपए अतिरिक्त देने होंगे. यह सुविधा पहले राजधानी ट्रेनों में दी जाएगी.

भोजन न लेने का विकल्प

लगभग 40 साल बाद यात्री खुद निर्णय ले सकेंगे कि वह रेलवे का खाना खाएंगे या नहीं और इसके लिए उन्हें कीमत भी नहीं चुकानी होगी. 15 जून से रेलवे राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में भोजन न लेने का विकल्प भी शामिल करेगा. इससे यात्री करीब 300 रुपए बचा सकते हैं.

विशेष विश्राम कक्ष

प्रभू अब रेलवे स्टेशन्स पर एयरपोर्ट जैसा एहसास कराने के लिए विशेष विश्राम कक्ष ला रहे हैं. 49 जगहों पर आईआरसीटीसी ऐसे विश्राम कक्ष बनाएगी जिसमें वाई-फाई, नहाने-धोने की सुविधा के साथ आराम करने की सुविधा दी जाएगी.

तत्काल टिकट कैंसल कराने पर 50 फीसदी किराया वापस

आप तत्काल टिकट को कैंसल कराने पर 50 प्रतिशत किराया वापस पाने की उम्मीद कर सकते हैं. इसके अलावा रेलवे ने तत्काल के समय में भी बदलाव किया है. अब तत्काल टिकट की विंडो एसी के लिए 10 से 11 बजे और स्लीपर क्लास के लिए 11 से 12 बजे तक खुलेंगी.

बढ़ेगी कोचों की संख्या

रेलवे राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इससे यात्रियों को सीमित सीटें होने की वजह से होने वाली मारा-मारी से जूझना नहीं पड़ेगा.

क्लोन ट्रेनें चलेंगी

वेटिंग टिकट वाले यात्रियों के लिए रेलवे क्लोन ट्रेन लाने की योजना बना रही है. ये ट्रेनें निर्धारित ट्रेन के समय से एक घंटा बाद चलेंगी. इससे वेटिंग यात्रियों को अपनी यात्रा कैंसल नहीं करनी पड़ेगी.

पेपरलेस टिकट

अब आपको टिकट का प्रिंट आउट लेने की भी जरूरत नहीं है. राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में मोबाइल टिकट भी मान्य होंगे. इसके अलावा रेलवे अलग-अलग भाषाओं में भी टिकट बुक करने की सुविधा देगी.

बेडरोल किट स्कीम

ज्यादातर लोगों को बिस्तर ले कर चलने से परेशान होना पड़ता है. अब आपको ट्रेन में ही बेडरोल की सुविधा दी जाएगी. पहले यह सुविधा केवल एसी कोच में सफर करने वालों के लिए थी लेकिन अब सभी को यह सुविधा दी जाएगी. टिकट बुक करते समय यात्री साथ में बिस्तर की किट भी बुक कर सकते हैं.

ट्रेन में लीजिए पिज्जा और बर्गर का भी मजा

अब आप इंडियन रेलवे की साइट पर पिज्जा और बर्गर भी ऑर्डर कर सकते हैं. आपको अपनी सीट पर ही पिज्जा और बर्गर मिल जाएगा. बुक करने के तुरंत बाद प्लेटफॉर्म पर वेंडर बॉय आपका पसंदीदा बर्गर या पिज्जा लेकर तैयार रहेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...