नए साल के जश्न में शरीक होने के लिए आप भी नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी. आपने ड्रेस से लेकर हेयरस्टाइल तक का सारा प्लान कर लिया होगा. लेकिन मेकअप का क्या? किस सोच में पड़ गईं. ज्यादा सोचिए मत क्योंकि आज हम आपके लिए कई लिप कलर के शेड्स की जानकारी लेकर आए हैं. ठंड का समय चल रहा है ऐसे में यहां दिए गए रेट्रो लुक वाले कलर जैसे, रेड, प्लम और वाइन आपके चेहरे पर चार चांद लगा देंगे. तो आइये जानते हैं इसके बारे में.
ब्लड रेड
रात की पार्टी में यह रंग खूब खिलेगा और यदि आप गोरी चिट्टी हैं तो आप इसे आराम से लगा सकती हैं. यह लिप कलर आपको ग्लैमरस लुक देती है.
ग्लौसी रेड
यह कलर आपको काफी सेक्सी बना सकता है. आप इसे किसी रात की पार्टी में ही लगाएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा.
चैरी रेड
यह एक अलग तरह का लाल रंग है जो कि देखने में क्लासी और सुंदर लगता है.
वाइन रेड
यह बोल्ड कलर बहुत ज्यादा गहरे रंग का है. अगर आप पार्टी में डार्क कलर की ड्रेस पहनने वाली हैं तो यह लिप कलर आपके लिए बेस्ट है.
न्यूड पिंक
कौलेज स्टूडेंट्स पर ये कलर बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि यह जवां लुक देती है. अगर नए साल का जश्न आपके कौलेज में हो रहा है तो यह कलर आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
न्यूड ग्लौस
न्यूड कलर हमेशा फैशन में रहेंगे. यह कलर प्राकृतिक लगते हैं और यह होंठों को जूसी लुक देते हैं. आप इसे दिन या रात किसी भी समय लगा सकती हैं.
लाइट पिंक
यह कलर हर लड़की की पहली पसंद है. आप इसे लगा कर काफी सिंपल और खूबसूरत दिख सकती हैं. किसी भी लाइट कलर की ड्रेस के साथ इस कलर को लगाइए. यह आपको परियों सा लुक देता है.
प्लम
यह नया और बोल्ड लिप कलर है. यह डार्क है और ग्लौसी भी. आप इसे किसी भी फंक्शन में लगा सकती हैं. इस कलर की लिपस्टिक और नेलपौलिश दोनों ही खूब चल रहे हैं.
बबल गम पिंक
यह बहुत ही लाइट कलर है और यह हर तरह की ड्रेस के साथ चल सकता है. आप इसे रोजाना औफिस या कौलेज जाने के लिए भी लगा सकती हैं.