‘4 बज गए, लेकिन पार्टी अभी बाकी है…’ हनी सिंह का गाया यह गाना पार्टियों में न चले और युवा इस पर न थिरकें ऐसा हो ही नहीं सकता. खासकर लेटनाइट पार्टीज में तो यह गाना युवाओं की जान है.

मौडर्न युग में लेटनाइट पार्टीज युवाओं के लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बनती जा रही हैं और हों भी क्यों न, तनाव भरी लाइफ में कुछ पल सुकून से गुजारने के लिए लेटनाइट पार्टीज ऐंजौयमैंट का बैस्ट जरिया जो हैं. जहां डांस, मस्ती, गेम्स व दोस्तों के साथ लाइफ का मजा लेने का चांस मिलता है, वहां कोई रोकनेटोकने वाला नहीं होता. तो फिर क्यों न लिया जाए ऐसी पार्टीज का मजा? कुछ युवाओं की भी लेटनाइट पार्टीज के बारे में ऐसी ही राय है

दिल्ली की रहने वाली रुचि सिंह का कहना है कि वह तो लेटनाइट पार्टीज में खूब ऐंजौय करती है. इस तरह की पार्टियों में हर तरह के लोग होते हैं. जहां आप ऐंजौय करने के साथसाथ अपनी पसंद को ध्यान में रख कर दोस्त भी बना सकते हैं.

जबकि नेहा के अनुसार आप लेटनाइट पार्टीज में जम कर मस्ती करने के कारण खुद को काफी फ्रैश भी फील करते हैं. सुमित भी लेटनाइट पार्टीज को ले कर बहुत उत्साहित रहता है. वह कहता है कि जवानी चार दिन की होती है. इसलिए इस का खुल कर मजा लेना चाहिए. जो ऐसा सोचते हैं कि लेटनाइट पार्टीज में जाने वाले लोग गलत होते हैं व ऐसी पार्टियों में दुर्घटनाएं भी ज्यादा घटित होती हैं तो उन की ऐसी सोच गलत है. दुर्घटना तो कभी भी व कहीं भी घटित हो सकती है.

ड्रैसेज

जब भी आप लेटनाइट पार्टी में जाएं अपनी ड्रैस का खास ध्यान रखें. ऐसी ड्रैस न पहनें जिस से अंगप्रदर्शन हो वरना आप के साथ छेड़खानी हो सकती है. जरूरी नहीं कि आप शौर्ट ड्रैस में ही स्टाइलिश लग सकती हैं बल्कि जींस, कैपरी, प्लाजो के साथ क्रौप टौप और हैमर भी काफी फैशन में हैं जिन में आप खुद को बोल्ड व हौट लुक दे सकती हैं.

मेकअप

लेटनाइट पार्टी में आप का मेकअप ऐसा हो जो आप के रूप को रात में और निखारे. ऐसे में ग्लिटरी व शिमरी मेकअप करें. बेस वाटरपू्रफ ही रखें. आई मेकअप पर ज्यादा ध्यान दें. लिपस्टिक के शेड्स का चुनाव अपनी ड्रैस के अनुसार ही करें. आइज और लिप्स में से किसी एक का मेकअप लाइट रखें.

फुटवेयर

फुटवेयर का चुनाव ऐसा करें जो कंफर्टेबल होने के साथसाथ स्टाइलिश भी हो. इस के लिए आप प्लेटफौर्म हील वाली सैंडिल का चुनाव कर सकती हैं.

लेटनाइट पार्टी के लिए अगर आप इन सब बातों पर गौर करेंगी तो पार्टी का भरपूर मजा ले सकेंगी. जिंदगी न मिलेगी दोबारा इसलिए हर पल को ऐंजौय करें. लेटनाइट पार्टीज को बेहतर बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण टिप्स

– अगर आप लेटनाइट पार्टीज को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो कुछ खास बातों का खयाल रखें, जिस से पार्टी का मजा दोगुना हो जाएगा.

– अगर आप लेटनाइट पार्टी और्गेनाइज कर रहे हैं तो शैड्यूल बना कर चलें, जैसे 11-12 डांस, 12-3 स्नैक्स व ऐसे ही गेम्स, मस्ती के लिए शैड्यूल सैट कर लें, जिस से आप अच्छे से ऐंजौय कर पाएंगे.

द्य स्नैक्स व खाने का प्रौपर अरेंजमैंट करें.

– फुलनाइट ऐंजौय करें. इस से देर रात को ट्रैवलिंग के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा.

– अगर आप पार्टी और्गेनाइजर हैं तो सिर्फ फ्रैंड्स को ही पार्टी में इनवाइट करें, अनजान लोगों को नहीं. इस से किसी अनहोनी की आशंका नहीं रहेगी.

– किसी भी फ्रैंड से कोई भी काम जबरदस्ती न करवाएं, क्योंकि इस से माहौल खराब होने का डर रहता है.

– ध्यान रखें कि लेटनाइट पार्टी की जगह घर से ज्यादा दूरी पर न हो.

– पेरैंट्स को पार्टी के बारे में पूरी जानकारी दें जैसे पार्टी की जगह, पार्टी में कौनकौन फ्रैंड्स आ रहे हैं व उन का फोन नंबर भी दें ताकि जरूरत पड़ने पर आप के पेरैंट्स आप की मदद कर पाएं.

– जहां पार्टी कर रहे हैं उस जगह की जानकारी पहले से ही एकत्रित कर लें.

– पार्टी के दौरान अपनी कीमती चीजों जैसे पर्स, वौच, मोबाइल आदि का ध्यान रखें. अगर वे पार्टी के समय खो गईं तो न केवल पार्टी का मजा किरकिरा होगा बल्कि आप का मूड भी औफ हो जाए

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...