अगर आपको अपने नाखून पर हमेशा नेल पालिश लगाए रखना अच्छा लगता है, तो नेल आर्ट आपको जरुर ट्राई करनी चाहिये. आप अपने नाखूनों पर रंग-बिरंगे रंगो से खूब सारा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं और उन्हें सजी सकती हैं. अगर आपको भी नेल आर्ट लगाना हो तो अपनाएं हमारे दिए हुए कुछ खास टिप्स-
– सबसे पहले अपने नाखून पर लगी पुरानी नेल पालिश को रुई और नेल पालिश रिमूवर से साफ कर लें.
– फाइलर की मदद से नाखून के क्यूटिकल्स को साफ करें. अक्सर होता ये है कि नेल पालिश लगाते वक्त वह इन क्येटिकल्स में जा कर फस जाती है और दाग छोड़ देती है.
– इसके बाद अपने हाथों को साबुन से धोएं. नाखूनों को भी साफ करें और पांच मिनट रुकें, जबतक नाखून पूरी तरह से सूख न जाए.
– अब न्यूड पिंक नेल पालिश लें और देखें की नेल पालिश थोड़ी सी ग्लिट्री हो. नेल पालिश को लगाने से पहले उसे शेक कर लें, जिससे आपको उसका सही रंग मिल सके.
– इस नेल पालिश की एक कोट अपने नाखूनों पर ऊपर से नीचे की ओर लगाएं. अगर शेड बहुत ही लाइट है तो एक कोट और लगा सकती हैं. अब नेल पालिश को अच्छी तरह से सूखने दें.
– अब एक डार्क ब्लू रंग की नेल पालिश लें. इस नेल आर्ट में नीले रंग को नाखून की टिप पर लगाया जाता है, यानी की सबसे आखिर और नीचे की ओर.
– ब्लू नेल पालिश को उसी शेप में लगाइये, जिस शेप में आपके नाखून कटे हुए हों. अगर नाखून चौकोर आकार में कटे हैं, तो ब्लू कलर को उसी तरह लगाइये. ध्यान रहे की पिंक वाली नेल पालिश पर ब्लू नेल पालिश न चढ़े, वरना दोनों मिल कर कुछ और ही रंग छोड़ने लगेंगे.
– जब नेल पालिश लगा लें तो उसे पांच मिनट तक अच्छे से सूखने के लिये छोड़ दें. अब लास्ट में एक गोल्डन नेल आर्ट डिजाइन ले कर अपने सीधे हाथ की रिंग फिंगर के नाखून में बड़ी ही सफाई से चिपका दें. लीजिये अब आपके नाखूनों पर नेल आर्ट बन गई.