सवाल

मैं 38 वर्षीय कामकाजी महिला हूं. मुझे 4 वर्षों से फाइब्रौयड की समस्या है. इस के लिए क्या उपचार उपलब्ध है?

जवाब

अगर कोई लक्षण न नजर आए और फाइब्रौयड के कारण रोजमर्रा का जीवन प्रभावित न हो तो किसी उपचार की आवश्यकता नहीं है. यहां तक कि अगर किसी महिला को पीरियड्स के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होता है, लेकिन उस की जीवनशैली प्रभावित नहीं होती है तब भी उपचार की आवश्यकता नहीं है.

जब उपचार जरूरी हो और दवा काम न करे तब मरीज को सर्जरी कराने की सलाह दी जाती है:

हिस्टेरेक्टोमी: इस में सर्जरी के द्वारा पूरे गर्भाशय को निकाल दिया जाता है.

मायोमैक्टोमी: गर्भाशय की दीवार से फाइब्रौयड को सर्जरी के द्वारा निकाल दिया जाता है.

ऐंडोमैट्रियल ऐब्लैशन: इस में गर्भाशय की सब से अंदरूनी परत को निकाल दिया जाता है. इस प्रक्रिया का उपयोग तब किया जाता है जब फाइब्रौयड गर्भाशय की आंतरिक सतह पर होता है.

लैप्रोस्कोपी तकनीक ने इन सर्जरियों को आसान और दर्दरहित बना दिया है और फिर इन में समय भी बहुत कम लगता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...