कई बार हम देखते हैं की नौजवानों को बिजनस करने की चाहत रहती है, उनके पास कई सारी नए युग की टेक्नोलौजी तथा विज्ञान से जुडी नई तरकीबे होती है, उनके जरिये वो लोग अपना खुदका बिजनस शुरू करना चाहते हैं. लेकिन कई बार वह पैसे की कमी के चलते अपना ये बिजनस शुरू नहीं कर पाते. इसीलिए हमने यह लेख लिखा है खास आपके लिए. यह लेख कोई भी अपना सकता है और अपना खुदका बिजनस शुरू कर सकता है.
रिक्रूटमेंट फर्म
कई युवा आज बहुत अच्छी पढाई करने के बावजूद भी नौकरी से वंचित है, उनके पास टैलेंट तो जरूर है लेकिन अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए उनके पास मौका नहीं है, तो यह मौका आप उन्हें दे सकते हैं, एक अच्छी रिक्रूटमेंट फर्म स्थापित करके.
इसके लिए आवश्यक चीजें : अच्छी संभाषण क्षमता, अच्छे कौन्टेक्ट्स तथा थोडा बहुत घुमने की तैयारी, इस बिजनस में अच्छी कंपनी की HR मेनेजर के साथ आपके अच्छे कौन्टेक्ट्स बनने चाहिए जिनके जरिये आप अपने क्लाइंट्स मतलब स्टूडेंट लोगों को अच्छी नौकरी दिलवा सके, इसके बदले आप उनसे थोडा बहुत फीस प्राप्त कर सकते हैं.
रियल एस्टेट कंसल्टेंसी
आज हमारे देश में कई सारे लोग नया मकान एक तो खरीदना चाहते है या फिर रेंट पे लेना चाहते हैं, आप एक रियल एस्टेट एजेंट बनकर इन लोगों की सहायता कर सकते हैं उनको अच्छा सा मकान ढूंढने में सहायता करके. इसके लिए आपको लगेंगे मकान मालिक से अच्छे सम्बन्ध तथा नए लोगों के साथ बात-बर्ताव करने का हुनर. आप इन नए लोगों को उनके मनपसंद मकान दिलवा के इसके बदले में छोटा कमीशन प्राप्त कर सकते हो. आज कल मकान मिलना इतना कठिन हो गया है की ये नए लोग आपको मुह मांगी कमीशन (ब्रोकरेज) देने के लिए तैयार हो जाते है, आप इस संधि का फायदा ले सकते हैं, जिससे आपको पैसा भी मिलेगा और लोगों की मदद भी हो जाएगी.
औनलाइन मार्केटिंग पोर्टल
आज कल कई नए स्टार्टअप अपने हुनरसे कई नयी चीजें बना रहे है जिसकी इलेक्ट्रानिक वस्तुए, खेल, कपड़े. तो आप इन बिजनस तथा स्टार्टअप की मदद कर सकते हैं उनकी चीजें बेचकर. तो इसके लिए आपको लगेगा एक अच्छा वेबसाइट और थोडा मार्केटिंग का जादू. अगर आपके पास यह दो चीजें है तो आप आराम से इस बिजनस में अच्छा पैसा कमा सकते हो.
औनलाइन ब्लौग्गिंग
यह चीज थोड़ी नयी है तथा इस चीज की आज मार्किट में बहुत डिमांड है, अगर आपके पास अंग्रेजी भाषाकी अच्छी खासी नौलेज हो, तो आप खुदका ब्लौग शुरू करके पैसा कमा सकते है, इस बिजनस के लिए आपको लगेगा एक छोटा वेबसाइट जिसको ब्लौग कहते है, जिसपे आप विभिन्न विषय पर आपके विचार लिख सकते हो, यह ब्लोग्स आप सोशल मीडिया साइट्स जेसेकी फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से फैला सकते हो, एक बार आपके इस ब्लौग पर लोग विजिट करेंगे तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके बहुत पैसा कमा सकते हो. आजके दिन, भारत वर्ष में ऐसे कई सारे व्यक्ति है, जो सिर्फ लिख कर कमसे कम १,००,००० से लेकर प्रति माह ५,००,००० कमा रहे हैं.
इवेंट मैनेजमेंट फर्म
अगर आपको पार्टी के लिए माहौल बनाना पसंद है तो आप यह बिजनस शुरू कर सकते हो. आज भारत देशमे सबसे ज्यादा शादिया तथा पार्टीज मनाई जाती है, ईन पार्टी तथा शादियोंकेलिये लगता है एक अच्छा खासा प्लानिंग, और यह प्लानिंग करनेका काम करते है इवेंट प्लान्नेर्स. आप यह बिजनस बहुत कम खर्चे में शुरू कर सकते हो, और इस बिजनस से कमाई भी अच्छी होती है.
ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
आपमें अगर बच्चो को पढाने की खूबी है तो यह बिजनस आपके लिए बेहत फायदेमंद रहेगा. ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट शुरू कर, आप कई कक्षाओं की बच्चो को ज्ञान दिला सकते हो, कमसे कम ५वि कक्षा से लेकर दसवी कक्षा तक आज बच्चे टूशन क्लासेज में एडमिशन लेते है, अगर आपको उन्हें समझने तथा समझाने की कला हो, तो आप यह बिजनस शुरू कर प्रति माह बहुत पैसा कमा सकते हो.
महिलाओं के लिए जिम
आजकल हम देखते है की महिलाये भी अपनी फिटनेस तथा स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देने लगी है, ख़ास करके मेट्रो सिटीज में. उन्हें जरुरत होती है एक ऐसे जगह की जो की साफ़ हो , स्वच्छ हो तथा उसमे जरुरतमंद सारी चीजें हो जिसके जरिये वे एक अच्छा एक्सरसाइज कर सके. अगर आप एक अच्छे एक्सरसाइज ट्रेनिंग प्रदान करनेका कोर्स करले और अगर आपके पास थोडा बहुत पैसा हो तो आप कोई अच्छी जगह रेंटपे लेकर उसमे अपना खुदका जिम शुरू कर सकते है और इसमें आप ख़ास महिलाओंके लिए एक सुरक्षित, साफ़ परिवेश प्रदान कर सकते है.
वेडिंग प्लानर
आजकल इंडिया में शादी और फिल्मे यह दो चीजें बेहत खूब चलती है, एक शादी को सफलता पूर्वक मनाने के लिए लगता है एक अच्छा खासा प्लानिंग. इनविटेशन से लेकर बिदाई तक सब कुछ चिजों में प्लानिंग की आवश्यकता है, आपमें अगर ढेर सारे लोगों का मैनेजमेंट करने का अनुभव हो, अगर आप भिड़ मे बड़ी आसानी से काम कर पाते हो, तो यह प्रोफेशन आपके लिए एकदम सही है, इसमें आपको बस शादी में जरूरत सभी चीजों की जान पहचान होनी चाहिए तथा आपको लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करने की कला आनी चाहिए.
मैट्रीमोनी साइट
लोगोंको जोड़कर उनको अपने पसंदीदा साथी को मिलवाने का पवित्र कार्य कर सकते हो आप इस बिजनस को चलाकर. इसमें आपको बस चाहिए लोगोंके साथ अछे कौन्टेक्ट्स तथा एक मस्त वेबसाइट. जिसमे आप यह कार्य आसानी से पूर्ण कर सकते हो. इस वेबसाइट को यूज करने के लिए आप उन लोगोंसे फीस ले सकते हो.
औनलाइन ग्रोसरी शौपिंग
आजकल लोगोंको सबकुछ घर बेठे चाहिए जैसे की कपड़े, इलेक्ट्रानिक्स, प्रसाधने, सब्जी वगैरा, तो आप भी इसी जरुरत का फायदा उठा सकते हो एक ऐसेही सिमिलर सर्विस प्रदान करके. आपको चाहिए एक वेबसाइट जिसके माध्यम से आप लोगिनसे और्डर्स पा सकते हो और लोकल किसान या फिर बागवान लोगोंके साथ अच्छे सम्बन्ध, जिनसे आप कम दामोमे सब्जी खरीद्के लोगोंतक पहुंचा सकते हो, आप लोकल किराना स्टोर्स से भी घरेलु चीजें पा सकते हो और वे भी औनलाइन बेच सकते हो, इस बिजनस में मार्जिन बहुत ज्यादा है और लोग पैसे खर्च करनेके लिए भी तैयार है क्योंकि उन्हें सब चीजें अगर घर बैठे मिल रही हो तो वो बहुत खुश हो जायेंगे आपके ये बिजनस से.
कौफी शौप
कौलेज जाने वाले युवा तथा बिजनसमन को एक शांत तथा स्वच्छ जगह चाहए होती है जिनमें वे अपने दोस्तोंके साथ वक्त बिता सकें तथा मीटिंग या फिर महत्वपूर्ण डील्स पर काम कर सकते हैं. कौफी शौप में आप कौफी, सैंडविच, तथा अन्य खानेकी चीजें बेच सकते हो जिससे आपको अच्छी आमदनी प्राप्त हो सकती है और लोगोंको भी अच्छा परिवेश मिल सकता है अपने बिजनस के कार्य पूर्ण करने के लिए.
फाइनेंस कंसलटेंट
आजकल लोगोंको अपने पैसेका अच्छी तरहसे निवेश करना जरुरी लगता है, वह अपनी कमाई हुई राशिको अच्छी रिटर्न्स के लिए इन्वेस्ट करना चाहते है जिससे टैक्स भी बच सकता है और उस इन्वेस्टमेंट पर अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है. आप इन चीजोंका थोडा नौलेज लेकर लोगोंको अपना पैसा इन्वेस्ट करने सम्बन्धी जानकारी दे सकते है, बदले में आपको मिल सकता है कमीशन या फिर फीस. यह एक बहुत प्रचलित व्यवसाय है.
कार ड्राइविंग स्कूल
एक अच्छा कारचालक बनता है एक अच्छी ट्रेनिंग से, अगर सिखने वख्त ही अगर अच्छी ट्रेनिंग ना मिलें तो भविष्य में कार चालक कुछ उल्टा-सीधा कर बैठते है जैसेकी ट्रैफिक की नियमोंका उल्लंघन, तथा अपघात इत्यादि. अगर आप कार ड्राइव करनेमे माहिर हो और आप दुसरों को भी यह ज्ञान देना चाहते हो तो आपके पास चाहिए बस एक अच्छी कंडीशन वाली कार और आरटीओ से एक सर्टिफिकेट, जिसके जरिये आप शुरू कर सकते हो आपना खुदका कार ड्राइविंग स्कूल. इस बिजनस के साथ ही आप इन कार सिखने वाले लोगोंको दे सकते हो लाइसेंस तैयार करनेमे मदद, जिससे वे लोग अच्छी खासी फीस दे सकते है और उन्हें कार सीखनेके बाद तुरंत लाइसेंस भी मिल सकता है.