इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग से शुरू हुए एजुकेशन टेक स्टार्टअप के ट्रेंड ने भारत के एजुकेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है. इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के इस दौर ने हर काम को आसान बना दिया है. इसका असर पढ़ाई करने के तरीके पर भी पड़ा है. आज छात्रों को अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए कोचिंग पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, बल्कि इंटरनेट की दुनिया में आज कई ऐसे स्टार्टअप उपलब्ध हैं, जिन्होंने छात्रों के लिए पढ़ाई से संबंधित समस्याओं को दूर करने से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने तक की प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है. शिक्षण की प्रक्रिया को आसान बनानेवाले इन स्टार्टअप्स को एडटेक का नाम दिया गया है. यदि आप भी अपनी पढ़ाई करने के तरीके को आसान व बेहतर बनाना चाहते हैं, तो इन एडटेक स्टार्टअप्स की मदद ले सकते हैं.

एम्बाइब ( Embibe)

एम्बाइब एंटरप्रेन्योर्स की एक टीम द्वारा चलाया जानेवाला ऑनलाइन पोर्टल है, जो छात्रों को घर बैठे कोचिंग देने व जेइइ, एम्स, एआइपीएमटी, कैट जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने में मदद करता है. इस पोर्टल की शुरुआत टीसीएस की एंप्लाइ रह चुकी 33 वर्षीय अदिति अवस्थी ने की थी. अदिति का मकसद प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले छात्रों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना था, जो तैयारी के प्रति सही मार्गदर्शन देने में उनकी मदद कर सके. आज दस लाख से भी अधिक संख्या में छात्र इस वेबपोर्टल का प्रयोग कर रहे हैं.

विजआइक्यू (WizIQ)

विजआइक्यू एजुकेशन सर्विस प्रोवाइड करनेवालों के लिए एक वेब आधारित प्लेटफॉर्म है, जहां लाइव शिक्षण कार्य किया जा सकता है. यहां आप अपनी ऑनलाइन एकेडमी बना सकते हैं और छात्रों को एजुकेशन सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं.

टॉपर (Toppr)

यह एडटेक फर्म आइआइटी जेइइ, प्री मेडिकल के लिए छात्रों को ट्रेनिंग देने और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फाउंडेशन कोर्सेज भी उपलब्ध कराता है. यह कांपीटिशन की तैयारी करनेवाले छात्रों को असीमित प्रैक्टिस टेस्ट उपलब्ध कराता है और यहां छात्रों को लर्निंग मटीरियल भी उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा अगर छात्रों को किसी तरह का संदेह होता है, तो वे लाइव चैट के जरिये उसे दूर कर सकते हैं.

आइप्रूफ इंडिया (iProfIndia)

आइप्रूफ खुद को भारत में सबसे बड़ी टेबलेट पीसी आधारित एजुकेशन कॉन्टेंट डिलिवरी कंपनी और डिजिटल एजुकेशन लाइब्रेरी होने का दावा करती है, जो अपने एडवांस्ड एंड्रॉयड एप्लिकेशन के माध्यम से स्टडी का स्मार्ट तरीका उपलब्ध कराती है. इसके एंड्रॉयड एप्स ऑफलाइन मोड पर भी काम करते हैं.

कॅरियरगाइड (CareerGuide)

कॅरियर गाइड ऐसा एडटेक प्लेटफॉर्म है, जो अभ्यर्थियों को कॅरियर से जुड़े सभी तरह के सवालों के जवाब उपलब्ध कराता है. इसके पास विभिन्न क्षेत्रों के चर्चित कॅरियर एक्स्पर्ट्स का मार्केटप्लेस है, जिनसे छात्र जुड़ सकते हैं और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सवालों का जवाब हासिल कर सकते हैं.

 एजुकार्ट (EduKart)

एजुकार्ट एक ऑनलाइन एंट्रेंस कोचिंग साइट है, जो हर छात्र की एंट्रेंस की तैयारी संबंधी जरूरतों को पूरा करती है. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बैठनेवाले छात्रों के लिए कोर्सों के अलावा यह कंपनी मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, मेडिकल, सिविल सर्विसेज, बिजनेस, लॉ और अन्य विभिन्न कोर्सों में मदद चाहनेवाले लोगों के लिए अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के ऑनलाइन कोर्सेज प्रदान करती है.

अपग्रेड (UpGrad)

अगर आप वर्किंग प्रोफेशनल हैं और अपने स्किल को बढ़ाना चाहते हैं, तो इस काम में अपग्रेड आपकी मदद करेगा. यह स्टार्टअप वर्किंग प्रोफेशनल के लिए ऑनलाइन हायर एजुकेशन प्रोग्राम ऑफर करता है.

इसके एकेडमिक एडवाइजरी बोर्ड में काफी अनुभवी फैकल्टी है. यह कंपनी वन-टू-वन एकेडेमिक और नॉन एकेडेमिक सपोर्ट अपने छात्रों को उपलब्ध कराती है. यह अपने स्टूडेंट्स को लाइव प्रोजेक्ट्स, केस स्टडीज, ग्रुप असाइनमेंट्स, लाइव लेक्चर्स तक एक्सेस आदि उपलब्ध कराती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...