मशहूर लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर BMW ने भारत में 3-सीरीज के पेट्रोल वेरियंट को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को '320आई' नाम दिया है. 320आई की कीमत 36.90 लाख रुपये से लेकर 42.70 लाख रुपये तक है.

दिल्ली-एनसीआर में डीजल कारों पर लगे बैन से पार पाने और नुकसान को कम से कम रखने के लिए BMW ने इस कार को लॉन्च किया है. 2000सीसी और उससे ऊपर के डीजल इंजन वाली कारों के दिल्ली-एनसीआर में बैन होने के बाद से मर्सीडीज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

नई 320आई में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज इंजन दिया गया है. इस इंजन से 184पीएस तक की ताकत और 270 एनएम तक टॉर्क जेनरेट हो सकता है. इस इंजन को 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 3-सीरीज का मुकाबला जैगवार एक्सई, मर्सीडीज सी-क्लास और आउडी की नई ए-4 से होगा.

पेट्रोल इंजन वाली 3-सीरीज को भारत में सीधे इंपोर्ट कर बेचा जाएगा जबकि इसके डीजल वर्जन का निर्माण यहीं किया जा रहा है. लुक्स और फीचर्स के मामले में इस कार का डीजल और पेट्रोल वर्जन एक जैसे ही हैं.

कार के टॉप वेरियंट में एलईडी हैडलैम्प्स, सनरूफ, हीटेड विंग मिरर और 17-इंच के अलॉय वील्स लगे हैं. इसके अलावा 205 वॉट के साउंड सिस्टम से जुड़ा 8.8-इंच की स्क्रीन वाला 'आईड्राइव' इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. बताया जा रहा है कि कार की बुकिंग जून 2016 से शुरू होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...