मी टू मूवमेंट का स्वरूप फैलता जा रहा है और लगातार बड़े नाम सामने आ रहे हैं. नाना पाटेकर के नाम से शुरू हुए इस मूवमेंट में अब तक 25 से ज्यादा बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए हैं. पर इन सब के बावजूद अब एक ऐसे नाम पर खतरा आया है जिसे देश ही नहीं दुनिया भर में काफी सम्मान की नजरों से देखा जाता है. हाल ही में हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की सच्चाई सामने लाने की बात कही है.
This has to be the biggest lie ever. Sir the film Pink has released and gone and your image of being an activist will soon too. Your truth will come out very soon. Hope you are biting your hands cuz nails will not be enough. @SrBachchan #Metoo #MeTooIndia #comeoutwomen https://t.co/gMQXoRtPW3
— Sapna Moti Bhavnani (@sapnabhavnani) October 11, 2018
दरअसल अमिताभ ने मी टू मूवमेंट के सपोर्ट में फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. जिसको अपनी ट्वीट में अटैच करते हुए ही सपना ने लिखा कि, ‘ये शायद दुनिया का सबसे बड़ा झूठ होगा. सर, पिंक फिल्म रिलीज होकर जा चुकी है और इसी तरह आपकी ऐक्टिविस्ट की इस इमेज के साथ भी ऐसा ही होगा. आपका सच बहुत जल्द सामने आएगा.’
महिलाओं को सामने आने के लिए कहते हुए सपना ने दावा किया कि, ‘मैंने निजी तौर पर अमिताभ बच्चन के सेक्सुअल मिसकंडक्ट की कई खबरें पढ़ी और सुनी है. उम्मीद करती हूं कि वो महिलाएं जल्दी सामने आएंगी.’
no he doesn’t. film journalists have privately told stories of bachchan’s own misconduct for years. it’s one thing for those stories never to be told publicly, but the least we can do is stop pretending like we need his views on how to keep vulnerable people safe. https://t.co/03CpS7U0y6
— Rosie Roti (@supriyan) October 11, 2018
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को अपने 74वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने मी टू मूवमेंट पर एक लंबे पोस्ट में अपनी बात रखी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा था कि किसी भी महिला के साथ खासतौर पर वर्कप्लेस पर कभी कुछ भी गलत नहीं किया जाना चाहिए.