ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ शानदार बॉन्डिंग है. दोनों के बीच रिश्ता एक ससुर-बहू से ज्यादा पिता-बेटी जैसा है. इसका उदाहरण कई इवेंट्स में भी देखने को मिल चुका है. अपने ससुर को बर्थडे जैसे स्पेशल डे पर विश करने के लिए भी ऐश्वर्या ने खास तरीका चुना.
ऐश्वर्या राय ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन की फोटो शेयर की जिसमें वह डांस की मुद्रा में एक हाथ उठाए हुए हैं और उनके बगल में आराध्या बच्चन भी खड़ी हैं. इस प्यारी तस्वीर के साथ ऐश्वर्या ने कैप्शन लिखा, ‘हैपी 76वां जन्मदिन दादाजी.’
इससे पहले उन्होंने सिर्फ अमिताभ की भी तस्वीर शेयर की जिसमें उनके पीछे हैपी बर्थडे लिखा हुआ है और उसमें आग जल रही है. फोटो के साथ खास मेसेज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘आप पर हमेशा यूं ही रोशनी चमकती रहे. हैपी बर्थडे पा.’
वैसे ऐश्वर्या के अलावा बौलीवुड के कई सितारों ने अमिताभ को उनके बर्थडे के लिए सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी. जूही चावला को बिग बी को विश करने का अंदाज काफी जुदा सा रहा. उन्होंने लिखा, ‘रिश्ते में तो आप सबके बाप लगते हैं… हैपी बर्थडे अमित जी.’ अनुपम खेर ने लिखा कि आप मेरी प्रेरणा है. आपसे हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिलता है. जन्मदिन की शुभकामनाएं.