आलोकनाथ पर रेप का आरोप लगानेवाली राइटर-फिल्ममेकर महिला के साथ-साथ उनके साथी कलाकारों ने भी उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया, जिसमें तारा फेम नवनीत निशान और अमिता नांगिया सामने आई हैं. हमने दूसरे टीवी कलाकारों से भी मीटू के बारे में बातचीत की.

कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, तो प्रोजेक्ट से बाहर

धारवाहिक तारा में शीना की भूमिका करनेवाली अभिनेत्री अमीता नांगिया भी आलोकनाथ के खिलाफ राइटर-फिल्ममेकर के सपोर्ट में आगे आई हैं. उन्होंने बताया, ‘ये सच है कि मुझे रेप केस की कोई जानकारी नहीं थी, मगर मैंने शराब पीकर गाली-गलौच करते हुए आलोकनाथ को कई बार देखा था. नवनीत निशान के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की तो मैं गवाह रही हूं. ये सच है कि शराब पीने के बाद वह आदमी अपनी असलियत पर आ जाता था.’

अपने साथ इस तरह के किसी अनुभव के बारे में वह बोलीं, ‘कई बार. मैं नई-नई आई थी और उन दिनों हीरोइन के लिए ट्राई कर रही थी. उस दिन मैं सातवें आसमान में थी, जब मुझे गोविंदा जैसे सुपर स्टार के साथ फिल्म मिली. मैं अक्सर सेट पर अपनी मम्मी को ले जाया करती थी. फिल्म का निर्माता बार-बार मुझसे पूछता कि मैं अपनी मम्मी को सेट पर क्यों लाती हूं/ एक दिन तो हद हो गई. उन्होंने मुझे डिनर पर मिलकर ‘कॉम्प्रोमाइज’ करने को कहा, मैं जब नहीं गई, तो मुझे फिल्म से बाहर निकाल दिया गया. बाद में वह फिल्म गोविंदा के साथ किसी और नई लड़की ने की थी. मैं उस निर्माता का नाम नहीं लेना चाहूंगी, क्योंकि आज वह इस दुनिया में नहीं हैं.’

मुझे कपड़े उतारने के लिए कहा गया

कास्टिंग के बहाने ऐक्ट्रेसेज के कपड़े उतरवाना कोई बड़ी बात नहीं है. सोफी चौधरी ने बताया कि एक नामी निर्देशक ने कैसे बेहयाई से कहा था कि मैंने अगर आपको कास्ट कर लिया, तो आपको टॉप तो उतारना ही पड़ेगा. कुछ इसी तरह के हालात का शिकार टश्न-ऐ-इश्क, दिल से दिल तक और बिग बॉस फेम तस्नीम भसीन को होना पड़ा. वह कहती हैं, ‘शो बिज का कुरूप पहलू है कास्टिंग काउच. पहले मैं इस पर यकीन नहीं करती थी, मगर जब मुझे निजी तौर पर अनुभव हुआ, तब मैं इसकी कड़वी सचाई से वाकिफ हुई. मैं जानती थी कि अगर मुझे एक अभिनेत्री के रूप में आत्मसम्मान और अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ना होगा, तो इससे लड़ना होगा. जब भी किसी मीटिंग में मुझे इस तरह के सिग्नल या असहजता होती है, मैं पहले ही एक लक्ष्मण रेखा खींच लेती हूं. बात नहीं बनती, तो या तो निर्माता मुझे प्रोजेक्ट से निकाल देता है या मैं खुद निकल जाती हूं. एक नामी टीवी प्रोड्यूसर ने मुझसे ऑडिशन के दौरान कपड़े उतारने को कहा था.’

मुझे उसके गुप्तांग पर वार करना पड़ा

टीवी की जानी-मानी ऐक्ट्रेस अचिंत कौर ने बताया, ‘मेरी पर्सनैलिटी और एटिट्यूड कुछ ऐसा सख्त है कि लोग मेरे साथ ऐसी-वैसी हरकत करते हुए घबराते हैं, मगर शुरू में तो मुझे भी इसका सामना करना पड़ा. जुहू के एक होटल में टीवी शो की एक पार्टी में मैं अपनी मॉम के साथ गई हुई थी. मैं टॉयलेट गई, तो सामने के जेंट्स टॉयलेट से आदमी निकला, जिसने खुद को प्रोड्यूसर बताते हुए मुझे अपना कार्ड दिया. मैंने जब हाथ बढ़ाया, तो उसने मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझे अपनी तरफ खींचने लगा. मैं भले कमउम्र की और नई थी, मगर तब भी बहुत दबंग थी. मैंने भी उसके गुप्तांग पर वार करते हुए उसके टेस्टिकल्स जोर से पकड़ लिए. वह बिलबिला गया और नीचे गिर पड़ा. तभी एक गर्भवती महिला वॉशरूम से निकली और उस वक्त मैं हैरान रह गई, जब मुझे पता चला कि वह महिला उस तथाकथित प्रोड्यूसर की बीवी है. वह भी अपने पति की इस हरकत पर हिल गई थी. इसी तरह मुझे एक बार कॉल आई और पूछा गया ‘आपका रेट क्या है?’

असहनीय दर्द की साक्षी रही हूं

तारा फेम नवनीत निशान ने आलोकनाथ के खिलाफ एक राइटर-फिल्ममेकर के आरोपों का समर्थन करते हुए खुलासा किया कि उन्हें भी अभिनेता के यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा था. निशान ने कहा कि वह जिस ‘असहनीय दर्द’ से गुजरी हैं, उसे देखते हुए वह उनके साथ सहानुभूति रखती हैं. आलोक नाथ का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि वह भी इस शख्स के पावर से पीड़ित रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘वह जिस असहनीय दर्द से गुजरी, उसे देखते हुए मुझे उनसे सहानुभूति है. आप सोच भी नहीं सकते. उसकी हरकत के जवाब में उस व्यक्ति को थप्पड़ मारकर मैंने चार साल तक उत्पीड़न बर्दाश्त किया और लोगों ने इसे भुला दिया. उन्होंने कहा, ‘मेरे हाथ से सीरियल चला गया और मैंने इसकी कीमत चुकाई और बाद में इस व्यक्ति ने मीडिया के जरिए मुझे बेइज्जत किया और मैंने यह सहा. मीटू कैंपेन के बाद महिलाओं के प्रति इंडस्ट्री का रवैया बदलेगा.’

कैसे दिए जाते हैं अभद्र प्रस्ताव…

टीवी ऐक्ट्रेस सुलग्ना ने बताया कि कैसे एक अभिनेत्री को टीवी इंडस्ट्री में भी इस तरह के अभद्र प्रस्तावों से गुजरना पड़ता है. बकौल सुलग्ना, मुझसे जब पहली बार इस तरह की मांग की गई, तो मैं सकते में आ गई. मुझे लगा कि क्या मैं ऐसी दिखती हूं, जो कोई मुझसे इस तरह की मांग कर सके / वह सदमा मेरे लिए बहुत गहरा था. फिर मुझे समझ में आया कि ये आम है. हर कोई ट्राई मारता है, दाना डालता है कि चिड़िया जाल में फंस जाएगी. मैं तो डिप्रेशन में चली गई थी.’

सुलग्ना का समर्थन करते हुए शर्लिन चोपड़ा कहती हैं, ‘कई बार शुरुआत डिनर पर मिलने की बात को लेकर होती है, तो आपको उनका इशारा समझ जाना चाहिए. मैं स्क्रीन पर हॉट इमेज रखती हूं, तो लोगों को लगता है कि मैं आसानी से उपलब्ध हूं, मगर ऐसा नहीं है. मैं एक सेल्फ रिस्पेक्ट वाली अभिनेत्री और निर्मात्री हूं, जिसका रियल इस्टेट का बिजनेस है. मैं जब बॉलिवुड में आई थी, तब मुझे भी ऐसे कई प्रस्ताव मिलते थे. अब मैं गड़े मुर्दे क्या उखाडूं?’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...