लंबे अरसे से म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों के बीच एक पसंदीदा निवेश विकल्प के रूप में लोकप्रियता हासिल की है. हालांकि, कुछ म्यूचुअल फंड निवेशक अपने फंड के प्रदर्शन से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं. वे सोच रहे हैं कि क्या गलत हुआ और क्यों पोर्टफोलियो उनकी अपेक्षित लाइन पर रिटर्न नहीं दे पा रहा है. यह संभव है कि उन्होंने कुछ गलतियां की होंगी जो उनके निवेश पर पूरी क्षमता के साथ रिटर्न रोक रही है.

आइये हम ऐसी ही 5 सामान्य गलतियों पर नजर डालें, जिनसे आपको बचने की आवश्यकता है:

बिना लक्ष्य के निवेश

म्यूचुअल फंड वास्तव में सोफिस्टिकेटेड निवेश उत्पाद हैं. जब तक आप किसी फंड का चुनाव एक लक्ष्य सामने रखकर नहीं करते हैं, तब तक आपके गलत फंड में निवेश करने की संभावना ज्यादा होती है. कई निवेशक प्रोडक्ट के काम करने के तरीके की गहराई को समझने से पहले ही निवेश करने की गलती भी करते हैं.

आपको यह जानना होगा कि म्यूचुअल फंड में निवेश में जोखिम रहता है. यहां रिटर्न की गारंटी नहीं है. सुनिश्चित करें कि फंड का उद्देश्य और निवेश का दर्शन आपके लक्ष्यों के अनुरूप हैं. इस प्रकार, आपको सभी इन और आउट से गुजरने के बाद एक विकल्प चुनना होगा.

बाजार के गिरने पर एसआईपी रोक देना

ऐसे कई निवेशक हैं जो बाजार की टाइमिंग को देखकर निवेश करते हैं. बाजार नीचे आने पर वे एसआईपी को रोकते हैं. बाजार बढ़ते समय निवेश शुरू करते हैं. यह निवेश के बुनियादी सिद्धांत के बिल्कुल विपरीत है यानी “बाय लो एंड सेल हाई”. इस तरह, वे अपने सभी लाभ एक ही झटके में गंवा देते हैं, जिन्हें उन्होंने अपने पूरे निवेश कालखंड में अर्जित किया था.

आप अपने निवेश कालखंड पर कायम रहकर इस गलती से बच सकते हैं. बाजार की चाल का आकलन करने के बजाय, आपको अपने निवेश कालखंड के साथ मेल खाते फंड्स की कैटेगरी में निवेश करना चाहिए. इस तरह, आप निवेश की गई पूंजी को खोए बिना सही फंड चुन सकते हैं. इसके अलावा एसआईपी बाजार के टाइमिंग के भ्रम से बचने में मदद करता है और निवेश की आपकी कुल लागत को कम करता है.

कई सारे फंड्स के साथ पोर्टफोलियो

यह सुझाव दिया जाता है कि आपको हमेशा अपने म्यूचुअल फंड निवेश में विविधता रखना चाहिए. लेकिन यदि आप अपने पोर्टफोलियो में बहुत सारे फंड्स को शामिल करते हैं तो यह विविधीकरण के सिद्धांत के खिलाफ काम करने लगता है. यह पोर्टफोलियो होल्डिंग्स में नकल की वजह से है.

आपको पता होना चाहिए कि प्रत्येक योजना के फंड मैनेजर फंड के उद्देश्य के अनुसार सिक्योरिटी के एक निश्चित सेट में निवेश करते हैं. ऐसे में संभव है कि आपके पोर्टफोलियो में समान स्टाक होल्डिंग वाले दो बड़े-कैप इक्विटी फंड शामिल हो. इस तरह के परिदृश्य में विविधीकरण के नाम पर बहुत से बड़े-कैप इक्विटी फंड आपके पास होंगे और वे मिलकर इसके सकारात्मक प्रभाव को कम कर देंगे. इस प्रकार, आप 7 से 9 फंड के लिए अपना निवेश सीमित कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...