कंगना रनौत ने पहली बार अपने साथ जुड़े विवादों पर खुलकर बात की है. इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ विवादों को लेकर सुर्खियों में आई कंगना रनौत ने कहा कि 'अगर एक महिला यौन रूप से सक्रिय होती है, तो उसे 'वेश्या' कहा जाता है और अगर वह बेहद सफल है, तो फिर 'मनोरोगी' करार दे दी जाती है.
बतौर रंगना, ''मुझे साइकोपैथ कहा गया, खून पीने वाला कहा गया. मैं इस तरह से खुद के लिए इन नामों के इस्तेमाल के लिए तैयार नहीं थी.'' बता दें कि ऋतिक के साथ मेल हैक करने को लेकर कानूनी विवाद के बीच उनके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने दावा किया था कि कंगना काला जादू करती थीं और मेरे खाने में अपना खून मिलाती थीं.
अध्ययन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कंगना उन्हें बेइज्जत करती थी और मारती थी. वह काले जादू का प्रयोग करती थी. अध्ययन ने कंगना और ऋतिक रोशन के बीच चल रहे विवाद में भी ऋतिक का पक्ष लिया था.
अपने साथ कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर क्या कहा…
अपनी हालिया कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में कंगना ने किसी का नाम लिए बिना कमेंट्स किए. उन्होंने कहा, ''मेरी जिंदगी में अब तक जो कुछ हुआ, उससे मैं शॉक्ड रही हूं. कई बार आप जिंदगी में कई लोगों के लिए इनसिक्योर रहते हैं लेकिन आप कभी किसी के साथ क्रूर नहीं हो सकते. आप काफी नाजुक चीजें इस तरह के पब्लिकली नहीं रख सकते.''
''जब मुझे साइकोपैथ कहा जाता है तो मैं इसकी परवाह नहीं करती. इस देश में महिलाओं को डायन, चुड़ैल, होर, साइकोपैथ कहा जाता रहा है. मैं यही कहना चाहूंगी कि मैं प्राउड हिंदू हूं. मेरी पर्सनैलिटी का फाउंडेशन स्वामी विवेकानंद की टीचिंग और सनातन धर्म पर है.''
''अगर मेरी धार्मिक मान्यताएं हैं और आप उसे बुरी तरह से पेश करेंगे तो यह ठीक नहीं है. (जादू-टोने वाली) हैरी पॉटर की फिल्में क्या आपको पसंद नहीं हैं? अगर कोई बायपोलर डिस्ऑर्डर से जूझ रहा है तो आप क्यों उस पर सवाल उठाएंगे. पीरियड ब्लड जैसी चीजों से आपको क्यों शर्मिंदा होनी चाहिए?''
फिल्म में आकर पिता को गलत साबित करना था…
इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में कंगना ने कहा, ''फिल्मों में आने के बाद उनका एक ही मकसद था कि अपने पिता को गलत साबित करें, जो कि उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहे थे. हालांकि, बाद में मुझे एहसास हुआ कि सलाह देने वाला भी अपने हिसाब से गलत नहीं होता.''
खान एक्टर्स के साथ काम करने को लेकर
जब उनसे पूछा गया- आपने किसी किंग खान के साथ काम क्यों नहीं किया? कंगना ने कहा, ''शुरुआत में मैं काफी सिम्पल चीजें चाहती थी. बॉलीवुड में ये ट्रेन्ड है कि अगर आप सुपरस्टार्स के साथ काम कर लेते हैं तो आप खुद भी सुपरस्टारिनी कहलाने लगते हैं. लेकिन मेरे साथ नहीं था.'' ''मुझे याद है कि जब मैं पिता का सपोर्ट हासिल करने के लिए स्ट्रगल कर रही थी. जब मैं काम चाहती थी, तब कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था.
अब मैं कामयाब हूं तो मैं आगे होकर क्यों किसी के साथ काम करना चाहूंगी? क्या तीनों खान के साथ ऑफर अब मिलते हैं? हां. अब मुझे तीनों खान के साथ काम करने के काफी ऑफर मिलते हैं. मैं अपने आप में खुद हीरो हूं. विशाल की अगली फिल्म में डायरेक्टर पहले ही कह चुके हैं कि इसमें तीन हीरो हैं सैफ, कंगना, शाहिद.
बॉलीवुड को लेकर क्या कहा?
जब उनसे पूछा गया, क्या बॉलीवुड ने आपको एक्सेप्ट किया? इस पर उल्टा कंगना ने ही सवाल कर लिया कि आपको ये पूछना चाहिए कि क्या मैंने बॉलीवुड को एक्सेप्ट किया? उन्होंने कहा, ''मैंने बॉलीवुड को एक्सेप्ट किया है. बॉलीवुड ने मुझे किया या नहीं, मैं इसकी परवाह नहीं करती.''
ऋतिक-कंगना के बीच विवाद क्यों?
जनवरी के आखिर में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से पूछा गया था कि क्या उन्हें ऋतिक ने 'आशिकी 3' से बाहर कराया. बता दें कि पहले इस फिल्म में कंगना और ऋतिक को लेने की बात चल रही थी. लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाया.
जवाब में कंगना ने कहा था, "हां, मैंने भी ऐसी बातें सुनी हैं. मुझे नहीं पता कि सिली एक्स पार्टनर्स पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसी हरकतें क्यों करते हैं. मेरे लिए वो चैप्टर खत्म हो चुका है और मैं पुरानी बात नहीं दोहराना चाहती."
इसके बाद ऋतिक ने ट्वीट कर कहा था कि इस एक्ट्रेस की बजाय उनका पोप से अफेयर होने के चांसेस ज्यादा हैं. इसी के बाद से दोनों के बीच विवाद है. ऋतिक ने कंगना के इसी बयान को लेकर नोटिस भेजा था. ऋतिक ने हैकिंग और कंगना के खिलाफ 40 सबूत सौंपे हैं. इसमें ज्यादातर ईमेल हैं.
ऋतिक और कंगना, दोनों यह दावा कर रहे हैं कि उनके ईमेल अकाउंट हैक हुए थे. ऋतिक की तरफ से सबूत के तौर पर ईमेल सौंपे जाने पर कंगना ने कहा है कि वे किसी भी हद तक जा सकते हैं. जबकि ऋतिक सीधे तौर पर कंगना का नाम लेने से बच रहे हैं.