टाइगर श्रॉफ का पहला प्यार शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर है. इसका खुलासा उन्होंने एक साक्षात्कार में किया है. टाइगर वाकई में श्रद्धा कपूर से प्यार करते हैं या महज सुर्खियां बटोरने के लिये उन्होंने ऐसा कहा है यह वे ही जाने. आखिर उनके दिल की बात तो उन्हें ही मालूम है या श्रद्धा कपूर को जिसे वे प्यार करते हैं. टाइगर ने यह नहीं बताया कि उन्होंने कभी अपने प्यार का इजहार श्रद्दा कपूर से किया भी है या नहीं. ‘हीरोपंती’ के जरिए सुर्खिया और शोहरत बटोर चुके जैकी श्रॉफ के प्रतिभाशाली बेटे, टाइगर श्रॉफ ने खुलासा किया है कि आगामी फिल्म ‘बागी: ए रेबल फॉर लव’ में उनकी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर उनका पहला प्यार रही हैं.

अपनी दूसरी फिल्म ‘बागी..’ को लेकर उत्साहित टाइगर कहते हैं, ‘बागी रॉनी और सिया की प्रेम कहानी है. अपने प्यार को पाने के लिए दो लोग किस तरह बागी हो जाते हैं, यह फिल्म यही बताती है. इस फिल्म की कहानी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. यह फिल्म आपको अंदर तक झकझोर देने के लिए काफी है.’ फिल्म की अपनी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के बारे में पूछे जाने पर टाइगर ने कहा, ‘अरे! श्रद्धा के बारे में क्या कहूं, वह तो मेरा पहला प्यार थीं.’

एक्शन हीरो के टैग पर टाइगर कहते हैं, 'ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ एक्शन फिल्में ही करना चाहता हूं. मेरी अगली फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट’ में एक्शन के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी भी है.'

हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने कुंगफू को भारत की देन कहा था लेकिन बातचीत में टाइगर ने इसका खंडन करते हुए कहा, ‘मैंने यह नहीं कहा कि कुंगफू भारत की देन हैं. कुंगफू एक कला है. ‘कल्लारी पयाटू’ भारत की देन है. कल्लारी से ही कुंगफू, कराटे, ताइक्वांडो और अन्य मार्शल आर्ट निकले हैं.’

मल्टीस्टारर फिल्मों के दौर में टाइगर पहले खुद को सोलो हीरो के रूप में साबित करना चाहते हैं, इसलिए मल्टीस्टारर फिल्म में काम करने से वह परहेज करते हैं.

टाइगर को इंडस्ट्री की खान तिकड़ी पर गर्व है लेकिन उनके साथ वह काम करने के इच्छुक नहीं है क्योंकि वह कहते हैं कि अगर में खान तिकड़ी के साथ काम करूंगा तो मुझे कौन देखेगा?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...