अमेरिका की स्टार मौडल और अभिनेत्री केट अप्टन ने पिछले महीने यह घोषणा कर सभी को चौंका दिया था, कि वह गर्भवती हैं और जल्द मां बनने वाली हैं. इसके बाद लगा कि शायद वह कुछ दिनों के लिए अपने काम से छु्ट्टी लेकर घर पर आराम करेंगी. पर, अमेरिकी बेसबॉल खिलाड़ी जस्टिन वेरेंडर की इस खूबसूरत पत्नी ने बिकनी फोटोशूट कराकर अपने प्रशंसकों की नींद ही उड़ा दी.

26 वर्षीय केट ने अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसके बाद तो इन तस्वीरों को लाइक्स करने वालों की बाढ़ आ गई. केट ने कई तरह की डिजाइनर बिकनी में पोज दिए हैं. उनकी काले रंग की बिकनी में पोस्ट की गई तस्वीरों को खासतौर पर काफी पसंद किया जा रहा है.

अलग-अलग अंदाज में इस फोटोशूट को कराकर केट ने दिखाया कि वह भले ही पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है.

#KateUpton for Yamamay.

A post shared by ★ Kate Upton Fanpage ★ (@sweetkateupton) on

#KateUpton for Yamamay.

A post shared by ★ Kate Upton Fanpage ★ (@sweetkateupton) on

#KateUpton for @maximmag

A post shared by ★ Kate Upton Fanpage ★ (@sweetkateupton) on

केट के सोशल साइट पर लाखों फालोअर्स हैं. उनके लिए केट की यह तस्वीरें सरप्राइज पैकेज की तरह रही. इन तस्वीरों में केट का फिगर भी काफी स्लिम दिखाई दे रहा है. चूंकि अभी केट के मां बनने में काफी समय है इसलिए उनका बेबीबंप नहीं दिख रहा है.

केट ने 35 वर्षीय जस्टिन से पिछले साल ही शादी की थी. दोनों के बीच अफेयर की शुरुआत 2014 में हुई थी. हालांकि जस्टिन से पहले भी केट का कई लोगों के साथ अफेयर रहा लेकिन उनका कोई भी संबंध शादी तक परवान नहीं चढ़ सका.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...