टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. जन्मदिन पर धोनी को उनके फैन्स से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं. शुभकामना देने वालों की फेहरिस्त में पहला नाम धोनी की पत्नी साक्षी का है. साक्षी ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर धोनी के लिए एक बेहद प्यारा संदेश शेयर किया है. बता दें कि धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची के राजपूत परिवार में हुआ था. अभी 4 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी ने अपनी शादी की 8वीं सालगिरह सेलिब्रेट की है.
साक्षी ने इंस्टाग्राम पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक तस्वीर शेयर की है और साथ ही एक बेहद भावुक संदेश भी लिखा है. साक्षी ने लिखा, हैप्पी बर्थ डे टू यू… शब्द भी यह नहीं बता सकते कि तुम कितने शानदार इंसान हो. 10 साल में मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और अभी बहुत कुछ सीखना है. आपका शुक्रिया, मेरे साथ होने और मुझे प्रैक्टिकल बनाने के लिए. मेरे जीवन को इतना खूबसूरत बनाने के लिए आपका शुक्रिया.
बता दें कि साक्षी की पोस्ट से पता चला कि दोनों को साथ रहते हुए 10 साल हो चुके हैं. धोनी और साक्षी की शादी दो साल की डेटिंग के बाद 4 जुलाई 2010 हुई थी. दोनों की एक बेटी है- जीवा धोनी. धोनी, साक्षी और जीवा फिलवक्त इंग्लैंड में हैं. धोनी इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के सदस्य हैं. सुरेश रैना ने धोनी को विश करते हुए एक फोटो पोस्ट की. उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थ डे टू लीजेंडे. आपके जैसा कोई नहीं हो सकता.
पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी धोनी को विश करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थ डे धोनी. आपका जीवन लंबा और सफल हो. आपको हर चीज में खुशी मिले. आपकी स्टंपंपिंग से भी ज्यादा गति से जीवन में खुशियां आएं.
बता दें कि 2004 में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद धोनी अपने 37वें बर्थ डे तक 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.