निजी क्षेत्र की प्रमुख विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मानसून पर एक मेगा सेल औफर पेश किया है. स्पाइसजेट के इस मेगा मानसून सेल में आप मात्र 999 रुपये में हवाई सफर के लिए टिकट खरीद सकते हैं. हालांकि विमानन कंपनी का यह औफर सीमित समय के लिए है.

कब तक बुकिंग और कब यात्रा?

स्पाइसजेट के इस खास औफर का फायदा उठाने के लिए आपको 8 जुलाई तक टिकट बुक करानी होगी और इस अवधि के दौरान बुक कराए गए टिकिटों पर आप 8 अक्टूबर 2018 तक यात्रा कर सकते हैं.  कंपनी का यह औफर उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. यहां पर आप सीट, भोजन, स्पाइसमैक्स और अन्य एडौन्स पर 20 फीसद तक की छूट पा सकते हैं. वहीं एक्सक्लूजिव औफर स्पाइसजेट डौट कौम पर ही उपलब्ध है. इस डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए यूजर ADDON20 प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

नियम व शर्तें

  • यह डिस्काउंट सिर्फ वन वे रूट पर ही उपलब्ध है.
  • यह औफर सभी चैनल्स पर बुकिंग पर लागू है.
  • इस औफर को किसी अन्य औफर के साथ क्लब नहीं किया जाएगा और न ही ये क्लब बुकिंग के लिए मान्य होगा.
  • यह किराया मिनिमम कैंसिलेशन चार्ज के साथ रिफंडेबल है.
  • औफर सीमित सीटों के लिए उपलब्ध और पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर तय होगा.
  • उड़ान कार्यक्रम और समय नियामक अनुमोदन और परिवर्तन के अधीन हैं.
  • यह प्रोमो सिर्फ डायरेक्ट डोमेस्टिक फ्लाइट पर ही लागू है.

business

20 फीसद की अतिरिक्त छूट के नियम व शर्तें

  • यह एड औन औफर तभी मान्य होगा जब आप किसी प्रोडक्ट (उदाहरण के तौर पर स्पाइसमैक्स, सीट, हौट मील, यू फर्स्ट, प्रायारिटी चेक इन, प्रिफर्ड बैग आउट) की खरीद स्पाइसजेट डौट कौम के माध्यम से करते हैं.
  • एड औन औफर के इस्तेमाल के लिए आपको ‘ADDON20’ प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा.
  • यह औफर दोनों तरफ से वन वे लिए मान्य है और साथ ही यह घरेलू और अतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए राउंड ट्रिप बुकिंग के लिए भी मान्य है.
  • इस औफर को किसी अन्य औफर के साथ क्लब नहीं किया जा सकता है.
  • कंपनी के पास अधिकार है कि वो इस औफर में संशोधन या फिर उसे किसी भी समय कैंसिल कर सकती है. इसके लिए उसे कोई पूर्व सूचना भी नहीं देनी होगी.

CLICK HERE                  CLICK HERE                     CLICK HERE

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...