इंस्टेंट फ़ूड की संस्कृति में जन्मों जन्मों तक साथ रहने, हर सुख दुःख में एक दूसरे का साथ निभाने वाले सात फेरों की वैवाहिक बंधन की गांठ ढीली पड़ती दिखाई दे रही है. विवाह अब  पवित्र रिश्ता नहीं रह कर महज एक कांट्रेक्ट रह गया है, जहाँ विवाह का अर्थ स्वच्छंदता और मनमर्जी मात्र रह गया है, जहाँ पतिपत्नी अब महज पार्टनर बन कर रह गये हैं .

आम लोगों की वैवाहिक  ज़िन्दगी का  बदला यह रूप बॉलीवुड नगरी पर भी दिखाई दे रहा है. बॉलीवुड एक्टर्स की ग्लैमर भरी  ज़िन्दगी जो आम लोगो  को बाहर से  खुशियों से भरी नज़र आती हों लेकिन असल में स्थितियां उनके लिए भी आम आदमी की ज़िन्दगी की तरह एक जैसी ही बनती बिगड़ती हैं. पिछले कुछ समय में हमने कई बॉलीवुड कपल्स के सालों के रिश्ते को टूटते हुए देखा है. ये  टूटते रिश्ते  आखिर सिवा अकेलेपन, रिश्तों में कडवाहट और ख़बरों की सुर्खिया बनने  के अलावा और भला क्या देते हैं.

बॉलीवुड में आए दिन किसी न किसी जोड़ी के टूटने की खबर आ रही है. हाल ही में करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर के रिश्तों की डोर के  टूटने की खबर समाचार पत्र की सुर्खियाँ बनी. 29 सितंबर, 2003 को दोनों ने बड़े धूम धाम से शादी की थी. ये संजय कपूर की दूसरी, जबकि करिश्मा की पहली शादी थी. 14 साल पहले अभिनेत्री करिश्मा कपूर और कारोबारी संजय शादी के जिस बंधन में बंधे थे अब उनमें तलाक पर समझौता हो गया है. दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर पेंच फंसा हुआ था जो आपसी समझौते से सुलझा लिया गया है.

दोनों के बीच तलाक का जो फॉर्मूला तैयार किया गया है उसके मुताबिक दोनों बच्चे करिश्मा के पास ही रहेंगे. संजय हर महीने 2 वीकेंड बच्चों के साथ बिता सकेंगे. गर्मी और जाड़े की छुट्टियों का आधा वक्त भी संजय बच्चों के साथ वक्त गुजार सकेंगे. बच्चों के बालिग होने पर पढ़ाई और शादी का आधा खर्च संजय ही देंगे. इसके साथ ही मुंबई में संजय कपूर के पिता का मकान करिश्मा के नाम हो जाएगा. साथ ही संजय ने दोनों बच्चों के लिए 14 करोड़ का बॉन्ड खरीदा है. इस बॉन्ड के जरिए बच्चों को खर्च के लिए हर महीने 10 लाख रुपए मिलेंगे. इसके एवज में करिश्मा ने मुंबई में दर्ज दहेज़ उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का केस वापस ले लिया है.

दरअसल, शादी से कुछ सालों के बाद ही दोनों की बीच दरार की खबरें आने लगीं, इसी बीच संजय की जिंदगी में दिल्ली की सोशलिस्ट प्रिया चटवाल आईं, जिसके बाद करिश्मा ने संजय से किनारा कर लिया. आए दिन  दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे .संजय ने आरोप लगाया कि करिश्मा कपूर ने सिर्फ संजय के पैसों की वजह से उनसे शादी की. संजय के इस आरोप का जवाब करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने खुद मीडिया में आकर  दिया और कहा कि कपूर खानदान के पास इतना पैसा कि उन्हें किसी के पैसे की जरूरत ही नहीं है.

बॉलीवुड में ऐसे स्टार्स  की फेहरिस्त लम्बी हैं, जिन्होंने पूरे गाजेबाजे के साथ शादी की और फिर कुछ ऐसा हुआ कि उनका  विवाह भी टूटते परिवार की कहानी का हिस्सा हो गया. बॉलीवुड अभिनेता ऋतिकरौशन और उनकी पत्नी सुजैन , अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी रीनादत्ता ,अभिनेता संजय दत्त और उनकी पत्नी  रियापिल्लै, एक्टर, डायरेक्टर, डांसर और कोरियोग्राफर प्रभू देवा और उनकी पत्नी रामलथ के बिखरते रिश्ते इसी कड़ी का हिस्सा हैं . इन सितारों को तलाक के एवज में एलिमनी के रूप में बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी. दरअसल तलाक विवाह के समय हमेशा खुश रहने के सपने को चूर चूर कर देता है .

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...