साल 2016 भारतीय क्रिकेटरों के लिए बेहद खास होता दिख रहा है. क्रिकेट के मैदान में अपने बल्ले का कमाल दिखाने के साथसाथ धोनी के धुरंधर अपनी निजी जिंदगी में भी खास कर रहे हैं. जी हां पिछले साल हरभजन सिंह की शादी से शुरू हुई क्रिकेटरों की शादी का सिलसिला इस साल जोरों पर है. बल्कि क्रिकेटरों को शादी करते देख ऐसा लग रहा है जैसे उन के बीच प्रतियोगिता चल रही हो पहले शादी करने की. तभी तो अभी साल शुरू हुए 4 महीने ही हुए हैं और 5 क्रिकेटरों ने शादी कर के अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू की है.

इन शादियों में सब से अलग शादी रही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज वरुण आरोन की. वरुण के शादी करने का अंदाज सब से अलग रहा. वरुण ने अपने बचपन की दोस्त रागिनी शर्मा से जमशेदपुर के कोर्ट में अपने परिजनों और दोस्तों की मौजूदगी में कागजी कारवाई पूरी कर के की. फरवरी में ही इरफान पठान ने भी गुपचुप तरीके से शादी की. इरफान ने जेछा में सऊदी अरब की एक मौडल सफा बेग से निकाह किया.

इस के बाद इस शादी की प्रतियोगिता में 3 मार्च को एक ही दिन भारतीय क्रिकेट जगत के 2 खिलाडि़यों ने भी सात फेरे ले कर अपनी दांपत्य जीवन की शुरुआत की. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने श्रद्धा खारपूणे के साथ मुंबई में सात फेरे लिए तो रौबिन उथप्पा ने टेनिस खिलाड़ी शीतल गौतम से विवाह किया. मार्च के महीने में ही मोहित शर्मा ने कोलकाता की रहने वाली अपनी गर्लफ्रैंड श्वेता से दिल्ली के द लीला में शादी की.

इस प्रतियोगिता में एक और नाम जुड़ने वाला है औल राउंडर रवींद्र जडेजा का. गौरतलब है कि जडेजा ने 5 फरवरी को रीवाबा के साथ सगाई की थी और 17 अप्रैल को विवाह के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. 17 अप्रैल को जड़ेजा और रीवाबा का विवाह राजकोट के कालावड रोड के पास सीजंस होटल में होगा. हाल ही में संपन्न हुए टवेंटी-20 वर्ल्ड कप में जड़ेजा भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. सूत्रों की मानें तो शादी से एक दिन पहले जड़ेजा अपने क्रिकेट दोस्तों के लिए एक विशेष पार्टी रखेंगे. इस पार्टी में आईपीएल मैच खेलने वाले कई खिलाड़ी भी शामिल होंगे.

शादी से पहले ही जड़ेजा के ससुर ने 95 लाख की औडी क्यू7 गिफ्ट कर के इस शादी को चर्चा का विषय बना दिया है. अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शादी कितनी शानोशौकत से की जाएगी. अब यह देखना है कि जडे़जा के बाद किस खिलाड़ी का नंबर आता है. वैसे युवराज सिंह ने एक मैगजीन के लिए प्री-वेडिंग फोटोशूट करवा कर यह साफ कर दिया है कि अगला नंबर उन्हीं का है. वैसे अगर विराट और अनुष्का के बीच सब कुछ सही रहा तो वे भी शादी की प्रतियोगिता में बाजी मार सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...