अंततः लंबे समय से चला आ रहा स्व. यश चोपड़ा के बेटे व अभिनेता उदय चोपड़ा और नरगिस फाखरी का रिश्ता खत्म हो ही गया और अब उदय चोपड़ा को चिढ़ाने के लिए ही नरगिस फाखरी अपने नए प्रेमी मट अलोंजा के साथ अपनी चुंबन वाली तस्वीरे सोशल मीडिया यानी कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हैं.

अमरीकन मूल की बौलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा ने खुलकर कभी भी अपने रिश्तों को स्वीकार नहीं किया. मगर अपने रिश्तों से इंकार भी नहीं किया. नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा के रिश्तों में कई बार दरार आयी और फिर दोनों के बीच समझौते भी हुए. गत वर्ष जब उदय चोपडा के साथ नरगिस फाखरी का समझौता हुआ था, तब नरगिस फाखरी अपना बैग लेकर उदय चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा के साथ उनके मुंबई के बंगले पर रहने पहुंच गयी थी. करीबन एक वर्ष से अधिक समय तक वह साथ में रहीं, पर फिर अचानक कब इनके बीच मनमुटाव हुआ, पता नहीं चला.

bollywood

पर हाल ही में जिस तरह से नरगिस फाखरी ने इंस्टाग्राम पर मट अलोंजा के साथ अपनी चुंबन की तस्वीर व वीडियो ‘इंस्टग्राम’पर पोस्ट करते हुए लिखा है- ‘‘वाचिंग माई एट मट अलोंजा’’ इससे सारी कहानी अपने आप बयां हो जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...