अक्सर हममें से ज्यादातर लोग अपने मन ही मन सोचते हैं कि हम बचत नहीं कर पा रहे हैं. हमारे पास बिल्‍कुल भी सेविंग नहीं है, आखिर ऐसा कब तक चलेगा. और अगर आप इस सारी बातों को लेकर टेंशन में हैं तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्‍योंकि अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्‍योंकि यहां पर आपको हम बचत के ऐसे ही 5 तरीके बताने वाले हैं जिसे अपनाने के बाद आप आराम से सेविंग कर पाएंगे.

सार्वजनिक वाहन का इस्‍तेमाल करें

जैसा कि आप सब जानते हैं कि पेट्रोल और डीजल की कीमत हर महीन-पंद्रह दिन में घटती बढ़ती रहती है लेकिन कीमतें घटने से ज्‍यादा बढ़ जाती हैं जिसका असर आपके मंथली इनकम पर पड़ता है क्‍योंकि आपकी सैलरी साल में सिर्फ एक ही बार बढ़ती है. तो इसलिए अपने पैसे बचाने के लिए आप खुद के वाहनों की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस और ट्रेन का किराया भी आपके पर्सनल व्‍हीकल के पेट्रोल से कम ही पड़ता है.

सेकंड हैण्‍ड चीजें भी हो सकती हैं काम की

नए सामान खरीदने के वजाय सेकंड हैण्‍ड चीजें खरींदे. जैसे कि सोफा, बेड, शू-केश और डायनिंग टेबल आदि. जब हम नई चीजों को बेचते हैं तो उसमें हमें लागत कम मिलती है. इसलिए सेकण्‍ड हैण्‍ड चीजों को खरीदना ही उचित होगा न कि नई चीजों को खरीदना. सेकंड हैण्‍ड चीजें आप OLX, Quiker और फेसबुक के वाय एण्‍ड सेल ग्रुप से भी खरीद सकते हैं और वहां पर अपना सामान बेच भी सकते हैं.

आनलाइन शापिंग से करें बचत

जब आप आनलाइन शापिंग करते हैं तो आप डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं. जिसमें आपको कई बार कुछ चीजों में डिस्‍काउंट और रिवार्ड्स भी मिलते हैं. किराने का सामान, मूवी टिकट, दवाईयां सब कुछ आपको आनलाइन मिल जाएगा. आनलाइन खरीदे गए सामान में आपको होम डिलीवरी मिलेगी. यानी कि खरीदने में डिस्‍काउंट मिलने के साथ-साथ आपका आने जाने का खर्चा और समय भी बचेगा.

होल सेल से करें खरीददारी

1 किलो और 25 किलो के रेट में काफी फर्क होता है. जैसे आप जब चावल दाल खरीदते हैं तो 5 किलो के बजाए 25 किलो 25 किलो की बोरी लें इससे 20 प्रतिशत पैसे आप बचा सकते हैं. ज्‍यादा उपयोग में आने वाली चीजें थोक में खरीदें.

लायल्‍टी कार्ड का करें उपयोग

आज कल सभी बैंक के पास डेबिट और क्रेडिट कार्ड के लिए लायल्‍टी प्रोग्राम्‍स होते हैं इससे आप हर बार पेमेंट करने पर छोटी-छोटी बचत कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...