पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती को लेकर देशभर में कन्फ्यूजन की स्थिति है. दरअसल, बुधवार सुबह यह बताया जा रहा था कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 60 पैसे और डीजल पर 56 पैसे की कटौती की है. लेकिन, अब इंडियन औयल कौरपोरेशन (IOC) ने साफ कर दिया है कि पेट्रोल-डीजल पर सिर्फ 1 पैसे की कटौती की गई है. मतलब कुल मिलाकर आम आदमी को कोई राहत नहीं मिली है. पेट्रोल-डीजल के दाम वैसे ही बने हुए हैं. कर्नाटक चुनाव के बाद तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ा रही हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 1 पैसे घटकर 78.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 1 पैसे घटकर 69.30 रुपए प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल-डीजल अपने रिकौर्ड स्तर के आसपास ही हैं.
पहले कटौती फिर वापस लिए
कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ना शुरू हुई थीं. 16 दिन बाद पहली बार तेल कंपनियों ने दाम घटाए लेकिन वो भी 5 घंटे बाद वापस ले लिए. सुबह IOC की वेबसाइट पर पेट्रोल पर 60 पैसे और डीजल पर 56 की कटौती दिखाई गई थी. लेकिन, 5 घंटे बाद ही IOC ने इस पर सफाई जारी करते हुए कहा कि सिर्फ 1 पैसे की कटौती की गई है. इस तरह से कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 1 पैसे की कटौती के साथ 81.05 रुपए, मुंबई में 1 पैसे घटाते हुए 86.23 रुपए और चेन्नई में 1 पैसे की कटौती करते हुए 81.42 रुपए प्रति लीटर कर दी है.
Indian Oil Corporation corrects earlier figures, Petrol prices went down not by 60 paise in Delhi & 59 paise in Mumbai but by just 1 paise. Diesel prices also went down by just 1 paise instead of 56 paise in Delhi & 59 paise in Mumbai pic.twitter.com/OXqR2QEIBP
— ANI (@ANI) May 30, 2018
IOC ने सुधारी गलती
lOC ने गलती सुधारते हुए 1 पैसे की कटौती को वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है. इससे पहले बुधवार सुबह औफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए गए दाम में पेट्रोल पर 60 पैसे की कटौती और डीजल पर 56 पैसे की कटौती दिखाई गई थी.
कहां कितने घटे डीजल के दाम
कोलकाता में डीजल की कीमत में 1 पैसे की कटौती की गई है. इसकी कीमत 71.84 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 1 पैसे घटाकर 73.77 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 1 पैसे की कटौती करते हुए 73.16 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है.
कच्चे तेल में आई गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को ब्रेंट क्रूड 75 डौलर प्रति बैरल के नीचे आ गया. जबकि नायमैक्स क्रूड 66 डौलर प्रति बैरल के आसपास है. कच्चे तेल में आई नरमी के बाद भी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटा रही हैं. वहीं, सरकार भी दूसरे विकल्पों पर विचार कर रही है. लगातार बढ़ती कीमतों से महंगाई पर दबाव बना हुआ है.
अभी और घट सकते हैं दाम
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए सरकार दीर्घकालिक समाधान लाने पर काम कर रही है. सरकार ने कहा था कि हम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेंगे. इससे पहले पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इंडियन ऑयल कौर्पोरेशन (IOC) और पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के साथ बैठक की थी. लेकिन इस बैठक से भी आम आदमी को कोई राहत नहीं मिली थी.