टी20 विश्व विजेता बनने के बाद जीत के जश्न में चूर टीम वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी मारलोन सैमुअल्स ने बदतमीजी की सारी हदें पार कर दीं. सैमुअल्स इस कदर होश खो बैठे कि उन्होंने मीडिया से बदसलूकी कर दी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सैमुअल्स ने मेज पर दोनो पैर रख दिया और फिर संबोधन शुरु किया.
सैमुअल्स के इस आपत्तिजनक व्यवहार पर दुनिया भर की मीडिया ने प्रतिक्रिया दी है और इसे क्रिकेट का अपमान बताया है. जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक इस व्यवहार के लिए आईसीसी उनपर कार्रवाई कर सकता है.
उल्लेखनीय है कि सैमुअल्स ने इस मैच में 66 गेद पर नाबाद 85 रनों की पारी खेली थी और जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. सैमुअल्स को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. आपको बताते चलें कि इससे पहले मैदान में गलत व्यवहार के लिए मारलोन सैमुअल्स पर जुर्माना लग चुका है.