फिल्म ‘विकी डोनर’ से बौलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री यामी गौतम का करियर अभी तक गति नहीं पकड़ पाया है. इसके बावजूद अब उनकी छोटी बहन सुरीली भी बालीवुड में कदम रखने जा रही हैं. सुरीली को राजकुमार संतोषी ने फिल्म ‘‘बैटल आफ सरागढ़ी’’ में रणदीप हुड्डा की हीरोईन के किरदार के लिए चुना है. इस बात की सूचना यामी गौतम और उनकी बहन सुरीली ने स्वयं अपने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है, जबकि राजकुमार संतोषी की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. फिल्म ‘‘बैटल आफ सारागढ़ी’’ में हवलदार इषार सिंह की भूमिका में रणदीप हुड्डा हैं.

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

ज्ञातब्य है कि राजकुमार संतोषी पिछले चार वर्ष से इस फिल्म के निर्माण में लगे हुए हैं, मगर अभी तक यह फिल्म शुरू नहीं हो पायी. जबकि इसी कहानी पर अक्षय कुमार  फिल्म ‘‘केसरी’’ बना रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा हैं. तो वहीं पहले अजय देवगन भी इसी विषय पर फिल्म बनाने वाले थे. अब अजय देवगन यह फिल्म नहीं बनाएंगे. जबकि इसी फिल्म के निर्माण को लेकर अजय देवगन ने राजकुमार संतोषी से झगड़ा भी किया था. इतना ही नहीं इसी विषय पर एक सीरियल ‘डिस्कवरी’के जीत चैनल पर प्रसारित हो रहा है, जिसे दर्शक नहीं मिल रहे हैं.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...