टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए क्रिकेट फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. कई क्रिकेट फैंस तो धोनी से सिर्फ हाथ भर मिलाने के लिए मैदान के बीच आने का जोखिम उठा लेते हैं. लेकिन अब एक लड़की ने खुलेआम महेंद्र सिंह धोनी को अपना पहला प्यार बता दिया है. इतना ही नहीं उसने अपने होने वाले पार्टनर को इसके लिए सौरी भी बोल दिया है. अब इस लड़की का फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

दरअसल शुक्रवार को पुणे में चेन्नई और राजस्थान के बीच मैच खेला गया. इस मैच में एक बार फिर से धोनी की टीम ने शानदार खेल दिखाया और मैच में जीत हासिल की. इसी मैच के दौरान स्टेडियम में एक लड़की अपने हाथ में एक प्लेकार्ड थामे दिखाई दी. उस प्लेकार्ड पर उसने मैसेज लिखा…’ मैं अपने फ्यूचर पार्टनर से माफी चाहूंगी, पर महेंद्र सिंह धोनी हमेशा मेरा पहला प्यार रहेंगे.’ इस फोटो को आईसीसी के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. अब लोग इसे खू खूब रीट्वीट और शेयर कर रहे हैं.

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन के शानदार शतक के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच में राजस्थान रायल्स को 64 रन से हराकर अपने नए घर का जीत से स्वागत किया. नए घरेलू मैदान में खेल रही चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को 18.3 ओवर में 140 रन पर समेटकर 64 रन से मैच जीत लिया.

चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि राजस्थान को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम टॉप पर पहुंच गई है.

इससे पहले साक्षी को एक शख्स ने किया था ऐसे प्रपोज

SAME MATE SAME. @sakshisingh_r @mahi7781 ?? . . #MSDhoni #SakshiDhoni ✨

A post shared by Cricket, MSD, MahiRat Maniac ✨ (@welcome_to_msd_city) on

इससे पहले चेन्नई और पंजाब के बीच हुए मैच में जब धोनी अपनी आतिशी पारी के दम पर चेन्नई को जीत की ओर ले जा रहे थे तभी एक शख्स ने अजीब काम कर दिया. धोनी की पारी के दौरान एक फैन ने माही से माफी मांगते हुए साक्षी धोनी को प्रपोज कर डाला. दरअसल यह फैन एक पोस्टर लिए हुए था जिसपर लिखा था, ‘सौरी माही भाई, बट आय लव यू साक्षी धोनी.’ फैन की यह पोस्टर लिए तस्वीर सोशल मीडिया पर जरूर वायरल हो गई.

इस मैच में हमेशा की तरह माही की पत्नी साक्षी भी मौजूद थीं और अपने पति की हौसला अफजाई कर रही थीं. इस मैच में काफी उतार चढ़ाव नजर आए जो न केवल साक्षी के चेहरे पर बल्कि पंजाब की टीम की मालकिन प्रीति जिंटा के चेहरे पर भी साफ नजर आए जो खुद भी इस मैच में अपनी टीम को चियर करने के लिए मौजूद थीं.

VIDEO : नेल आर्ट डिजाइन – टील ब्लू नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...