आंद्रे रसेल द्वारा 36 गेंदों में 11 छक्के और महज एक चौके की मदद से खेली गई 88 रनों की पारी भी कोलकाता को हार से बचा नहीं पाई. चेन्नई ने मंगलवार (10 अप्रैल) को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में कोलकाता को पांच विकेट से हरा कर अपने घर में दो साल बाद विजयी वापसी की है. कोलकाता ने चेन्नई के सामने 203 रनों की विशाल चुनौती रखी थी, जिसे मेजबान टीम ने आखिरी ओवर में एक गेंद बाकी रहते हुए पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

दिनेश कार्तिक की कोलकाता और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई के बीच हुआ यह मैच काफी रोमांचक रहा. रसेल की पारी पर सैम बिलिंग्स की 23 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से खेली गई 53 रनों की पारी भारी पड़ गई. बिलिंग्स के अलावा चेन्नई के लिए शेन वाटसन ने 19 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. कोलकाता के खिलाड़ी रसेल की 36 गेंद में 11 छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 88 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 202 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

Fun time with the boss himself! #SRK

A post shared by Andre Russell (@ar12russell) on

भले ही शाहरुख खान की टीम ने यह मैच हार लिया हो, लेकिन किंग खान खिलाड़ियों की हौसला अफजाई में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के साथ मस्ती करने के बाद अब शाहरुख का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में शाहरुख खान कोलकाता के खिलाड़ियों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को आंद्रे रसेल ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरुख खान, आंद्रे रसेल, शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी को अपनी फिल्म रावन के गाने ‘छम्मक छल्लो’ पर डांस करना सिखा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- बौस के साथ फन टाइम.

बता दें कि टौस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने एक समय अपने पांच विकेट 10 ओवरों में 89 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन रसेल ने जैसे ही क्रीज पर कदम रखा, रनों का सैलाब उमड़ पड़ा. कोलकाता ने आखिरी के 10 ओवरों में 113 रन बटोरे और इसी कारण टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाने में सफल रही. यह रसेल का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है.

VIDEO : एमरेल्ड ग्रीन नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...