पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि वर्ल्ड टी20 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को उसी की ‘दवा’ से चित कर दिया और मेजबान टीम अगर विरोधी टीमों के लिये टर्निंग विकेट बनाना चाहती है तो उसे खुद भी उन पर खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए.

कीवी टीम ने टर्निंग ट्रैक पर दी मात
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने भारत को टर्निंग विकेट पर 47 रन से हराया. उस मैच में कीवी स्पिनरों ने 10 में से नौ विकेट लिए. गावस्कर ने कहा, ‘यदि आप टर्निंग विकेट दूसरों के लिए बनाना चाहते हैं तो खुद भी उन पर खेलना आना चाहिए. हमें स्वीकार करना होगा कि भारत को उम्दा स्पिन गेंदबाजी के सामने दिक्कत आई है. यदि वे जीत जाते तो पिच पर कोई बात ही नहीं होती.’

नागपुर की पिच को मिल चुकी है वॉर्निंग
आपको बता दें कि नागपुर पिच को आईसीसी ने पिछले साल नवंबर में आधिकारिक चेतावनी दी थी जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच ढाई दिन में खत्म हो गया था. गावस्कर ने कहा कि पहला मैच हारने के बाद भारत ने अपने लिये राह बड़ी कठिन कर ली है जिसे अगले मैच में पाकिस्तान से खेलना है. भारत के लिए एक और हार के मायने टूर्नामेंट से बाहर होना होगा.

पाकिस्तान को हर हाल में हराना होगा
गावस्कर ने कहा, ‘आप चाहे जीतें या हारे, पाकिस्तान को हर हालत में हराना होगा. यदि आप हारते हैं तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम जूझती नजर आई और पाकिस्तान के खिलाफ और मुश्किलें पेश आएंगी.’

अति आत्मविश्वास की शिकार थी टीम इंडिया
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अति आत्मविश्वास की शिकार थी. गावस्कर ने यह भी कहा कि टीम संयोजन को लेकर न्यूजीलैंड टीम की तारीफ करनी होगी. उन्होंने कहा, ‘भारत अति आत्मविश्वास के कारण हारा लेकिन न्यूजीलैंड को भी जीत का श्रेय जाता है जिसने तीन स्पिनरों को उतारा.’

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...