भारतीय सिनेमा की कई अहम फिल्मों के प्रिंट जल चुके हैं और कई इतनी खराब स्थिति में हैं कि उन का इस्तेमाल नहीं हो सकता. हमारे यहां किसी भी तरह की विरासत को संरक्षित करने की परंपरा नहीं रही है. लेकिन बीते दिनों फिल्म हैरिटेज फाउंडेशन ने वायकौम 18 के साथ जुड़ कर भारतीय सिनेमाई विरासत को बचाए रखने के लिए ‘फिल्म प्रिजर्वेशन ऐंड रैस्टोरेशन वर्कशौप 2016’ का आयोजन किया. यह कार्यक्रम पुणे के ‘नैशनल फिल्म आर्काइव औफ इंडिया’ में हुआ. इस मुहिम को समर्थन देने के लिए नसीरुद्दीन शाह और बिग बी भी आगे आए. नसीरुद्दीन शाह की 50 फिल्में आर्काइव सूची में शामिल की गईं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और