EXCLUSIVE : प्रिया प्रकाश वारियर का ये नया वीडियो देखा आपने…

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

आपको याद होगा कि दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार (21 फरवरी) को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को छह विकेट से हरा दिया था. इस मैच में कप्तान जीन पौल डुमिनी ने नाबाद 64 और ‘मैन औफ द मैच’ रहे हेनरिक क्लासेन ने 69 की शानदार बल्लेबाजी के दम पर सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले कर इस मैच में अपनी जीत दर्ज कराने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है.

इस मैच में हार के बाद कप्तान विराट कोहली काफी निराश नजर आए, लेकिन उन्होंने इस हार के लिए खिलाड़ियों को जिम्मेदार न ठहरा कर टीम के हार के पीछे बारिश को असली वजह बताया. विराट ने प्रेस कौन्फ्रेंस में कहा, ”यह मैच गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल था. जब हमारे विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए थे, तब हम सोच रहे थे दक्षिण अफ्रीका को 175 का लक्ष्य ही दें पाएंगे लेकिन फिर मनीष पांडे और सुरेश रैना ने अच्छी बल्लेबाजी दिखाई. इसके बाद मनीष और महेंद्र सिंह धोनी ने हमें 190 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. हमें लगा था यह स्कोर हमें जीत दिलाने वाला साबित होगा.”

विराट कोहली ने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी अच्छी थी, लेकिन इसके बाद मौसम हमारे लिए मुश्किल बन गया. 12वें ओवर तक सबकुछ ठीक चल था, लेकिन इसके बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई. इस बूंदाबांदी ने हमारे गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर दीं. दक्षिण अफ्रीका ने ऐसी परिस्थिति में रिस्क लिया और इसके लिए उन्हें पूरा क्रेडिट भी जाता है. दक्षिण अफ्रीका इस जीत का हकदार था.’

वहीं, अफ्रीकी कप्तान जेपी डुमिनी ने कहा, ‘टौस के समय मैंने कहा था कि ये मैच सेमीफाइनल जैसा होगा और हम सीरीज को न्यूलैंड्स तक ले जाना चाहते हैं. क्लासेन बल्लेबाजी करने आया और पूरी आजादी से शौट्स खेले. 189 रनों के लक्ष्य को हासिल करना अच्छा रहा.’

‘मैन औफ द मैच’ हेनरिक क्लासेन ने कहा, ‘यह बहुत खास था. यह मेरा होम ग्राउंड है. मैं बचपन से इसका सपना देख रहा था. मैं सिर्फ विकेटकीपिंग नहीं कर रहा था. मैंने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया. मैं अपने दिमाग को ठंडा और शांत रखता हूं और मैं अपने क्रिकेट से काफी खुश हूं’

गौरतलब है कि इससे पहला टी-20 मैच जोहानिसबर्ग में खेला गया था, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से मात दी. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 सेंचुरियन में खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से मात देकर सीरीज में वापसी कर ली है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच कैपटाउन में 24 फरवरी को खेला जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...