एंड्रायड स्मार्टफोन्स के धीमे होने की कई वजहें होती हैं. शुरुआती कुछ महीनों में तो फोन ठीक-ठाक चलता है, पर धीरे-धीरे यह स्लो होने लगता है. अगर आप भी अपने स्मार्टफोन के स्पीड को लेकर परेशान हैं, तो ये खबर इस परेशानी से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकता है. जो भी यूजर्स अपने स्मार्टफोन्स के स्लो होने से परेशान हैं, वो नीचे दिए गए टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

थर्ड-पार्टी ऐप लौन्चर इंस्टौल करें

ज्यादातर एंड्रायड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने डिवाइस पर औपरेटिंग सिस्टम को कस्टमाइज कर लेती हैं. औपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स के अलावा कंपनी के यूजर इंटरफेस में नए विजेट, लेआउट और अन्य फीचर दिया जाता है. वैसे तो कुछ यूजर्स इन कस्टमाइजेशन और फीचर्स को उपयोगी मानते हैं, पर इनमें आपके स्मार्टफोन को स्लो करने की भी क्षमता है. इससे निजात पाने का सबसे बेहतरीन तरीका है, थर्ड-पार्टी लौन्चर. ये ज्यादातर कस्टम फीचर को हटा देगा, साथ में आपको पर्सनलाइजेशन का विकल्प भी देगा. Google Play स्टोर उपलब्ध सबसे बेहतरीन लौन्चर में ‘Nova Launcher’, ‘GO Launcher EX’ और ‘Apex Launcher’ शामिल हैं.

बेकार ऐप्स को हटाएं

अगर यूजर ने अपने फोन पर काफी संख्या में ऐप्स इंस्टौल कर रखा है, तो इससे उनका स्मार्टफोन स्लो हो सकता है. जिन ऐप्स को इंस्टौल किया है, उनमें से जिस ऐप को आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उसे फोन से हटा दें. कुछ ऐप्स को अनइंस्टौल नहीं किया जा सकता, खासकर स्मार्टफोन मैनिफैक्चरर द्वारा दिए गए ऐप्स. ऐसे में उन्हें डिसेबल कर देना सही होगा.

कुछ ऐप्स फोन के स्टार्ट होते ही काम करने लगते हैं. वहीं, कुछ निरंतर ही औनलाइन सर्विसेज के साथ सिंक होते रहते हैं. दोनों किस्म के ऐप नाटकीय तौर से स्मार्टफोन को धीमा कर सकते हैं. यह जानने के लिए कि कौन से ऐप बैकग्राउंड में चल रहे हैं, यूजर को सेटिंग्स में ऐप्स सेक्शन में जाना चाहिए. इसके बाद ‘Running’ टेब पर स्वाइप करें. अगर ऐसे ऐप्स हैं, जो बैकग्राउंड में चल रहे हैं और उनका इस्तेमाल नहीं है, तो ऐसे ऐप्स को अनइंस्टौल कर देना चाहिए.

इसके अलावा स्मार्टफोन यूजर को Advanced Task Killer को जरूर इंस्टौल करना चाहिए. यह ऐप उन सभी ऐप्स को बंद कर देता है, जो बहुत ज्यादा मैमोरी का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर किसी और कारण से डिवाइस को धीमा कर रहे हैं.

ऐप का cache क्लियर करें

जिन ऐप्स का इस्तेमाल बार-बार होता है, उनके cache तैयार होने लगते हैं जो किसी भी एंड्रायड स्मार्टफोन को धीमा कर सकता है और यूजर्स इस्तेमाल में लाए गए हर ऐप के cache को निरंतर डिलीट करके अपने डिवाइस की स्पीड बढ़ा सकते हैं. हर ऐप का cache डिलीट करने के लिए यूजर्स को Settings>Apps में जाने की जरूरत है. जरूरी ऐप को चुनकर ‘Clear cache’ बटन पर क्लिक करना होगा.

एनिमेशन्स डिसेबल करें

एनिमेशन्स मुख्य तौर पर मेन्यू, ऐप ड्राअर्स और अन्य इंटरफेस लोकेशन्स में ग्राफिकल ट्राजिशन के बीच काम करते हैं. ये सिस्टम रिसोर्स का इस्तेमाल करते हैं और स्मार्टफोन के इस्तेमाल के दौरान रेगुलर एक्टिव रहते हैं. स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के अनुभव को बेहतर बनाने के अलावा ये किसी काम के नहीं हैं. अगर यूजर्स को लगता है कि उनका डिवाइस धीमा हो रहा है, तो वे एनिमेशन्स को टर्न औफ कर सकते हैं.

एनिमेशन्स को टर्न औफ करने का विकल्प अक्सर ‘Developers options’ सेक्शन में छिपा रहता है. ‘Developers options’ एक्सेस करने के लिए यूजर्स को Settings>System>About Phone में जाने की जरूरत है. यहां पर वे फोन का ‘Build number’ देख सकते हैं. ‘Build number’ पर सात बार टैप करने के बाद यूजर्स को सिस्टम मेन्यू में ‘Developer options’ दिखने लगेगा.  यहां पर सभी किस्म के एनिमेशन को बंद कर सकते हैं. यूजर्स को एक बात का ध्यान जरूर रखना होगा कि वह इस सेक्शन के किसी और विकल्प के साथ छेड़छाड़ न करें.

बिल्ट-इन स्टोरेज को क्लीन करें

अगर आपके स्मार्टफोन का बिल्ट-इन स्टोरेज लगभग फुल हो गया है, तो आपका स्मार्टफोन बहुत ज्यादा धीमा हो सकता है. फोन को धीमा होने से बचाने के लिए फोन के टोटल बिल्ट-इन स्टोरेज का 10 से 20 फीसदी के बीच उपलब्ध या फ्री होना चाहिए. आसान तरीका यह है कि आप उन सभी ऐप्स को डिलीट कर दें जिन्हें इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प

अगर यूजर के स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प है, तो उन्हें अपने सारे फोटो, म्यूजिक और वीडियो को इस पर मूव कर देना चाहिए. ऐप्स को भी इंटरनल स्टोरेज से एसडी कार्ड में मूव किया जा सकता है. इसके लिए ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा. Settings>App में जाने के बाद हर ऐप में नेविगेट करना होगा. Android के कुछ पुराने वर्जन इस फीचर को सपोर्ट नहीं करते हैं और इसके लिए यूजर को Google Play स्टोर से ‘Apps to SD card’ ऐप डाउनलोड करना होगा.

फर्मवेयर अपडेट करें

वैसे कुछ अपडेट्स आपके फोन के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं, पर सामान्य तौर पर स्मार्टफोन के फर्मवेयर अपडेट होने से कई तरह के सुधार होते हैं. इसमें मुख्यतः परफौर्मेंस औप्टिमाइजेशन शामिल हैं. जिन यूजर्स को स्मार्टफोन को लेकर शिकायत है, उन्हें जांच लेना चाहिए कि क्या मैनिफेक्चरर ने फोन के लिए फर्मवेयर अपडेट रिलीज किया है. इसके लिए, यूजर को Settings>System>About>Software Updates में जाकर चेक करना चाहिए.

EXCLUSIVE : प्रिया प्रकाश वारियर का ये नया वीडियो देखा आपने…

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...