इन दिनों पूरे विश्व में बौलीवुड का डंका बज रहा है. अब सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के कलाकार व फिल्म तकनीशियन बौलीवुड से जुड़ रहे हैं. अब इसमे एक नया जुड़ा है स्वीडन निवासी और 2016 में ‘‘मिस ग्लोबल स्वीडन’’ चुनी जा चुकी लीनिया जोहान्सन का.

लीनिया जोहान्सन इन दिनों निर्माता सुनील यादव व प्रदीप कुमार यादव की ‘‘निर्मल क्रिएशंस’’ के बैनर तले बन रही फिल्म ‘‘लव टर्न’’ से बौलीवुड में अभिनेत्री व डांसर के तौर पर कदम रख रही हैं. श्रीनिवास निर्देर्शित रोमांटिक, हौरर व रोमांचक फिल्म ‘‘लव टर्न’’ में लीनिया जोहान्सन पर एक पार्टी डांस नंबर के साथ कुछ दृश्य फिल्माए जाने हैं. फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द लखनउ में शुरू होनी है. मगर लीनिया जोहान्सन काफी उत्साहित हैं.

लीनिया जोहान्सन का बौलीवुड से जुड़ने का कोई ईरादा नहीं था. वह कहती हैं-‘‘सच तो यही है कि मैने बौलीवुड का हिस्सा बनने के बारे में कभी सोचा ही नहीं था. मैं तो इसी साल भारत घूमने के मकसद से आयी थी. पूरे दो माह के प्रवास के दौरान मैने भारतीय सभ्यता व संस्कृति के साथ साथ यहां की मौडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री के संबंध में जानकारी हासिल की.उसके बाद मेरे अंदर बौलीवुड से जुड़ने की इच्छा पैदा हुई.

मेरे दिमाग में आया कि मुझे भी बौलीवुड में अपना एक मुकाम बनाना चाहिए. मैने महसूस किया कि मुझे भारतीय पोशाकों और भारतीय ज्वेलरी पसंद आने लगी हैं. मैने कई बड़े बड़े आइटम नंबर देखे, जो कि मुझे परियों की कहानी समान लगे. आखिर कौन नहीं चाहेगा परियों की कहानी का हिस्सा बनना.’’

वह आगे कहती हैं-‘‘वास्तव में मैं स्वीडन से हूं. 2016 में मेरे दिमाग में सौंदर्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनने का मन हुआ. तो मैने 2016 में सबसे पहले फिलीपींस के मनीला शहर में 10 से 26 सितंबर के बीच संपन्न ‘‘ब्यूटी पीजेंट मिस ग्लोबल’’ में हिस्सा लेते हुए अपने वतन स्वीडन का प्रतिनिधित्व किया था. यह मेरे लिए सबसे बड़ा तजुर्बेकार अनुभव रहा. इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर मैने सीखा कि अपनी सभ्यता व संस्कृति को बरकरार रखते हुए नारी शक्ति को कैसे बढ़ाया जा सकता है. उसके बाद मुझे ‘मिस ग्लोबल 2016’ में मुझे ‘मिस नजेरथ’ के शीर्षक से नवाजा गया. उसके बाद 2016 में ही ‘मिस ग्लोबल स्वीडन’ और ‘मिस स्कैडीवानिया’ चुनी गयी. फिर 2017 के जून माह में भारत आने का अवसर मिला. ’’

लीनिया जोहान्सन का मानना है कि फिल्म ‘‘लव टर्न’’  उनकी तकदीर में लिखी हुई थी. वह बताती हैं-‘‘मैं  बौलीवुड से प्रभावित होकर कुछ काम करने की सोच रही थी. इसी सिलसिले में मेरा सूरत के एक स्टूडियों में जाना हुआ. जहां फिल्म ‘लव टर्न’ के निर्देशक श्रीनिवास अपनी इस फिल्म के लिए कलाकारों का औडीशन ले रहे थे. उन्होने मुझसे भी औडीशन देने के लिए कहा. उसके बाद मुझे डांस की ट्रेनिंग दिलायी गयी. अब मैं लखनउ में इस फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही हूं.’’

बौलीवुड से जुड़ने के लिए फिल्म ‘‘लव टर्न’’ से ही जुड़ने की वजह बताते हुए वह कहती हैं-‘‘हकीकत में फिल्म ‘लव टर्न’ ने मुझे चुना. जब मैने बौलीवुड से जुड़ने का मन बनाया, तभी इस फिल्म का औफर मिल गया, तो भला मैं इसे कैसे ठुकरा देती. दूसरी बात इस फिल्म में ‘बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ’का संदेश भी है, इस बात ने भी मुझे इस फिल्म से जुड़ने के लिए प्रेरित किया.’’

लखनउ में फिल्मायी जाने वाली फिल्म ‘‘लव टर्न’’ के गीतकार व संगीतकार राज हंस, कथा व पटकथा लेखक राज हंस व श्रीनिवास हैं. फिल्म के सभी गीत पावनी पांडेय, शाहिद माल्या व गार्गी रूप सिंह की आवाज में रिकार्ड किए जा चुके हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...