फिल्म दंगल में रेसलर गीता फोगट के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम (17) ने दिल्‍ली से मुंबई जाने वाले विमान में अपने साथ छेड़छाड़ की शिकायत की थी. शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने मामले के आरोपी को रविवार शाम हिरासत में ले‍ लिया. आरोपी की पहचान 39 साल के विकास सचदेव के तौर पर की गई है.

गौरतलब है कि जायरा ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लाइव वीडियो शेयर करके किया था. उन्होंने अपनी इस 'वीडियो-स्टोरी' के जरिए अपनी आपबीती सुनाई. उनका कहना है कि दिल्ली से मुंबई की ओर एयर विस्तारा के विमान से यात्रा के दौरान उनके पीछे बैठे व्यक्ति ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की. आरोप है कि फ्लाइट के क्रू मेंबर ने शिकायत के बावजूद कोई मदद नहीं की.

अभिनेत्री ने वीडियो में कहा, ‘‘मैं दिल्ली से मुंबई जा रहे विमान में यात्रा कर रही थी और मेरे पीछे अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति बैठा था जिसने दो घंटे की मेरी यात्रा को तकलीफदेह बना दिया. मैंने इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए अपने फोन में रिकार्ड करने की भी कोशिश की लेकिन (विमान के भीतर) केबिन की रोशनी मंद थी इसलिए मैं इसे रिकार्ड न कर सकी...’’ उन्होंने कहा, ‘‘रोशनी मद्धिम थी तो यह और ज्यादा बुरा अहसास था. यह पांच से दस मिनट तक चलता रहा. वह मेरे कंधों पर कोहनी मार रहा था और लगातार अपने पैर मेरी कमर और गर्दन पर रगड़ रहा था’’ विस्तारा फ्लाइट में हुई इस घटना के बारे में बताते हुए वह वीडियो में लगातार रो रही थीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...