सवाल
आई मेकअप करते वक्त विंग्ड आईलाइनर लगाने का कोई आसान तरीका बताएं?

जवाब
विंग्ड आईलाइनर लगाने के लिए बेहतर होगा कि आप जैल बेस्ड लाइनर न ले कर लिक्विड लाइनर का प्रयोग करें, क्योंकि इस की फिनिशिंग ज्यादा अच्छी होती है. अपने पसंदीदा कलर को आंखों पर लगाने के बाद आप जितनी लंबी लाइन खींचना चाहती हैं, उतनी लंबी लाइन आउटर साइड यानी बाहर की तरफ और ऊपर की ओर बना लें. इस के बाद इनर कौर्नर से पतली लाइन लाते हुए सैंटर पर रुक जाएं. इस पूरी प्रक्रिया को 2 भागों में इसलिए बांटा गया है ताकि आप का हाथ शेक न हो और लाइनर परफैक्ट लग सके. इस के बाद पीछे खींची गई विंग यानी लाइन को सैंटर पर बनी लाइन से जोड़ दें और खाली स्पेस को भर दें. यह आप की आंखों की शेप को अच्छे से डिफाइन कर आप को खूबसूरत लुक देगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...